भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Tab S10 Lite, मिलेगा S Pen और 8000mAh बैटरी

Join Us icon

Samsung ने भारत में अपना नया टैबलेट Samsung Galaxy Tab S10 Lite लॉन्च कर दिया है। यह पहले ग्लोबल बाजार में आ चुका है जिसे अब इंडियन मार्केट में एंट्री दी गई है। इसके लिए ग्राहकों को Coral Red, Silver और Grey जैसे तीन कलर्स मिलेंगे। इसके साथ बॉक्स में ही S Pen भी दिया जा रहा है। कंपनी ने इसे मिड बजट में उतारा है यानी यह स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और एंटरटेनमेंट लवर्स सभी के लिए बढ़िया ऑप्शन बन सकता है। आइए, कीमत खूबियां और ऑफर्स विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy Tab S10 Lite के Wi-Fi मॉडल की कीमत 6GB + 128GB स्टोरेज के लिए केवल 30,999 रुपये है। जबकि 8GB+256GB वैरियंट के लिए 40,999 रुपये रखी गई है। वहीं, 5G मॉडल की कीमत 6GB + 128GB स्टोरेज के लिए 35,999 रुपये और 8GB + 256GB वैरियंट के लिए 45,999 रुपये है। यह टैबलेट Samsung India ऑनलाइन स्टोर, Amazon.in और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।

ब्रांड की ओर से Samsung Galaxy Tab S10 Lite टैब पर आकर्षक लॉन्च ऑफर भी दिए जा रहे हैं। यदि आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा डिवाइस को एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ भी मिल सकता है।

Samsung Galaxy Tab S10 Lite टैबलेट में आपको बड़ा 10.9-इंच का WUXGA+ TFT डिस्प्ले दिया गया है इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा। इसमें परफॉरमेंस के लिए पावरफुल Exynos 1380 चिपसेट (2.4GHz Quad A78 + 2GHz Quad A55 CPUs) और Mali-G68 MP5 GPU मौजूद है। टैबलेट को 6GB और 8GB RAM ऑप्शन में उतारा गया है, जिसके साथ 128GB और 256GB स्टोरेज मिलेंगे। यही नहीं माइक्रो SD कार्ड के जरिए स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

यह टैबलेट Android 15 आधारित One UI 7 पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो इसमें बैक पर 8MP रियर कैमरा और फ्रंट में 5MP कैमरा मौजूद है। Galaxy Tab S10 Lite में 8000mAh बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका वजन 524 ग्राम है और मोटाई सिर्फ 6.6mm है।

अन्य फीचर्स के रूप में इसमें स्टीरियो स्पीकर, IP42 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस, Wi-Fi 6, 5G (ऑप्शनल), Bluetooth 5.3 और USB Type-C पोर्ट मौजूद हैं।

Samsung Galaxy Tab S10 Lite का मुकाबला भारत में Xiaomi Pad 7 और OnePlus Pad 2 जैसे टैबलेट्स से हो सकता है। यह टैबलेट पर उन ग्राहकों को टारगेट कर सकता है जो स्टडी, ऑफिस वर्क और कंटेंट देखने के लिए टैबलेट लेना चाहते हैं।

यदि आप एक ऐसा टैबलेट ढूंढ रहे हैं जिसमें बड़ा डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, S Pen सपोर्ट और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर मिल जाए तो Galaxy Tab S10 Lite आपके बढ़िया विकल्प हो सकता है। उम्मीद करते हैं आपके टैबलेट खरीदने के सफर में ये स्टोरी काम आई होगी। ऐसी ही टेक से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here