
टेक ब्रांड ऑनर ने कुछ ही दिनों पहले इंडिया में Honor X7c 5G फोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी अपना नया ‘एक्स’ स्मार्टफोन Honor X5c Plus लेकर आ रही है जिसे लो बजट सेगमेंट में उतारा जाएगा। इस ऑनर एक्स5सी प्लस की एक्सक्लूसिव जानकारी टेक वेबसाइट एक्सपर्टपिक ने अपनी रिपोर्ट में शेयर की है जिसमें लॉन्च से पहले ही मोबाइल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स बताए गए हैं।
फोन डिजाइन की बात सबसे पहले करें तो लीक हुई फोटोज में यह स्मार्टफोन के बैक पैनल पर रेक्टेंगल शेप का रियर कैमरा सेटअप लगाया गया है। इसमें दो कैमरा लेंस और एक एलइडी फ्लैश मौजूद है। इस कैमरा मॉड्यूल का सर्फेस मोबाइल के रियर पैनल कुछ अलग शेड में नज़र आ रहा है। रिपोर्ट की मानें तो ऑनर एक्स5सी प्लस Black, Cyan और Silver कलर में लाया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार ऑनर एक्स5सी प्लस स्मार्टफोन MediaTek Helio G81 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। यानी यह एक 4जी फोन होगा जिसमें यूजर्स को सिर्फ एलटीई सपोर्ट प्राप्त होगा। बताते चलें कि यह मोबाइल प्रोसेसर 2.0GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 15 आधारित MagicOS 9.0 पर लाया जा सकता है।
Honor X5c Plus को 4GB RAM के साथ लाया जा सकता है जिसके साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इस मोबाइल में वचुर्अल रैम मेमोरी मिलेगी या नहीं इस बारे में कुछ पुख्ता नहीं हो पाया है। लीक की मानें तो इस ऑनर फोन को 6.74-इंच की एचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा जो वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली होगी। इसे एलसीडी पैनल पर पेश किया जा सकता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस भी मौजूद रहेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ऑनर एक्स5सी प्लस में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
रिपोर्ट की मानें तो Honor X5c Plus को पावर बैकअप के लिए 5,260mAh बैटरी से लैस कर मार्केट में उतारा जा सकता है। बेशक बड़ी बैटरी वाले फोन मार्केट में लगातार आ रहे हों लेकिन लो बजट के हिसाब से इस मोबाइल में दी जाने वाली बैटरी को कम नहीं कहा जाएगा। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 10W चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक ऑनर एक्स5सी प्लस में फोन अनलॉकिंग और सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही डुअल सिम, वाईफाई और ब्लूटूथ 5.1 सहित 3.5एमएम ऑडियो जैक भी मिलेगा। वेबसाइट अनुसार यह मोबाइल 120 euros की कीमत पर लॉन्च हो सकता है जो इंडियन करंसी अनुसार 12,000 रुपये के करीब है।

इंडियन मार्केट में 4G Smartphone का चलन तेजी से कम होता जा रहा है और कम कीमत वाले 5G फोन यूजर्स के बीच जगह बना रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है Honor X5c Plus इंडिया में लॉन्च नहीं होगा। ऑनर द्वारा 4जी फोन लेकर आना ब्रांड के फैंस को निराशाजनक लग सकता है। हालांकि मुमकिन है कि इस फोन के साथ कंपनी लो बजट मोबाइल चलाने वाले यूजर्स को टारगेट कर रही है। यह कंपनी की स्ट्रेटजी को दर्शाता है।
वहीं अगर आप 10 से 12 हजार की रेंज में कोई नया 5जी मोबाइल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो POCO M7, OPPO K13x और Infinix Hot 60 को कंसीडर किया जा सकता है। पोको एम7 5जी फोन की खूबी इसमें दिया गया Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। इसी तरह बड़ी बैटरी वाला फोन चाहिए तो ओपो के13एक्स 5जी फोन में आपको तगड़ी 6,000mAh battery और 45W फास्ट चार्जिंग मिल जाएगी। वहीं इनफिनिक्स हॉट 60 5जी फोन में कंपनी ने LPDDR5x RAM लगाई है जो मल्टीटास्टिंग स्मूथ तरीके से हैंडल कर सकती है।









