जानें Xiaomi 17 और 17 Pro की खूबियां, डुअल डिस्प्ले डिजाइन और गीकबेंच स्कोर

Join Us icon

Xiaomi अपनी 17 सीरीज को इस महीने के अंत तक चीन में लॉन्च करने वाला है। इसे लेकर कल ही पुष्टि हुई है कंपनी ने इस फ्लैगशिप लाइनअप के टीजर भी जारी करना शुरू कर दिया है। जिसमें Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max में सेकेंडरी डिस्प्ले मिलने की बात कंफर्म हो गई है। जो इन दोनों Pro मॉडल्स को स्टैंडर्ड मॉडल से अलग रखेंगे। इसके साथ ही लॉन्च से पहले गीकबेंच पर Xiaomi 17 और 17 Pro दिखे हैं। जिससे प्रमुख खूबियां पता चल गई हैं। आइए, आगे खूबियां, डुअल डिस्प्ले डिजाइन और गीकबेंच स्कोर जानते हैं।

ब्रांड का कहना है कि प्रो और मैक्स में मिलने वाली सेकेंडरी स्क्रीन से सिर्फ सजावट नहीं बल्कि यूजर्स को कई तरह के कस्टमाइजेशन और प्रैक्टिकल फीचर्स मिलेंगे। इसमें ग्राहक क्लॉक थीम्स, एनिमेटेड वॉलपेपर, वर्चुअल अवतार और यहां तक कि पर्सनलाइज्ड इमेज या GIFs भी लगा पाएंगे। साथ ही, यह स्क्रीन रियर कैमरा से सेल्फी प्रिव्यू, स्मार्ट होम और कार कंट्रोल्स तक क्विक एक्सेस और लोकेशन या नेटवर्क स्टेटस के आधार पर कॉन्टेक्स्चुअल शॉर्टकट्स जैसे फीचर्स भी सपोर्ट कर सकती है।

xiaomi-17-17-pro-rear-display-design-specs

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार Xiaomi 17 Pro एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन हो सकता है। जिसमें 6.3-इंच का डिस्प्ले और 6,300mAh की बैटरी मिल सकती है। वहीं, Xiaomi 17 Pro Max को बड़े डिस्प्ले साइज में पेश किया जा सकता है। जिसमें 6.8-इंच का डिस्प्ले और 7,500mAh की बैटरी लगाई जा सकता है।

Geekbench लिस्टिंग की बात करें तो दो नए शाओमी स्मार्टफोंस मॉडल नंबर 25113PN0EC और 25098PN5AC के साथ सामने आए हैं यह क्रमशः Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Pro हो सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर मिली जानकारी के अनुसार दोनों आगामी मोबाइल्स में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें 4.61GHz पर चलने वाले दो हाई-परफॉरमेंस कोर, 3.63GHz पर चलने वाले छह कोर और ग्राफिक्स के लिए Adreno 840 GPU लगाया जा सकता है।

बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो Xiaomi 17 ने सिंगल-कोर टेस्ट में 3156 और मल्टी-कोर टेस्ट में 9254 अंक प्राप्त किए हैं। जबकि Xiaomi 17 Pro ने सिंगल-कोर में 3025 और मल्टी-कोर टेस्ट में 9178 अंक हासिल किए हैं। दोनों ही डिवाइस Android 16 पर आधारित MIUI के साथ लॉन्च हो सकते हैं। इनमें करीब 16GB तक RAM मिलने की जानकारी भी देखी जा सकती है।

कुल मिलाकर, Xiaomi 17 सीरीज खासकर इसके Pro मॉडल्स अपने सेकेंडरी डिस्प्ले फीचर और दमदार परफॉरमेंस के चलते मार्केट में अलग पहचान बना सकते हैं। बता दें कि Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप के साथ आने वाले फोंस में Honor Magic 8 सीरीज, OnePlus 15iQOO 15 और Realme GT 8 Pro भी शामिल हैं। इसलिए आगामी Xiaomi 17 सीरीज को इन मोबाइल्स से टक्कर मिल सकती है।

यह Xiaomi 17 सीरीज उन ग्राहकों के लिए हो सकती है जो यूनिक डिजाइन, एडवांस कैमरा सेटअप और तगड़ा परफॉरमेंस चाहते हैं। यदि आप आने वाले समय में ऐसा प्रीमियम फोन लेने चाहते हैं जो बाकी ब्रांड्स से अलग दिखे और पावरफुल चिपसेट सहित शानदार कैमरा अनुभव दे तो Xiaomi 17 सीरीज का इंतजार किया जा सकता है। हम इस लाइनअप को लेकर और भी अपडेट देते रहेंगे। हमारे साथ जुड़े रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here