सिर्फ 18,799 रुपये में लॉन्च हुए Kodak Matrix सीरीज 4K QLED Google TV, 43-65 इंच साइज में उपलब्ध

Join Us icon

Kodak ने भारत में अपनी Matrix सीरीज का विस्तार कर दिया है इसमें नए 43, 50, 55 और 65-इंच QLED Google TV लॉन्च हुए हैं। ये स्मार्ट टीवी 4K QLED डिस्प्ले, डॉल्बी ऑडियो और Google TV सपोर्ट के साथ आते हैं, जो बजट में प्रीमियम सिनेमैटिक एक्सपीरियंस दे सकते हैं। आइए, सभी खूबियां और हर मॉडल की कीमत के बारे में डिटेल्स जानते हैं।

नई Kodak Matrix QLED सीरीज में बेजल-लेस मेटैलिक डिजाइन दिया गया है। इन टीवीज में आपको 4K (3840 × 2160 पिक्सल) QLED पैनल मिलेगा। जो HDR10+ और WCG सपोर्ट के साथ 1 बिलियन कलर्स और 550 निट्स ब्राइटनेस ऑफर कर सकता है। खासकर 65-इंच वाले फ्लैगशिप मॉडल में AI Smooth Motion @ 60Hz और मल्टीपल पिक्चर व साउंड मोड मौजूद हैं, जो व्यूइंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बना सकता है।

टीवी में Dolby Atmos, Dolby Digital Plus और DTS TruSurround साउंड टेक्नोलॉजी उपयोग हुई है। बड़े मॉडल 65-इंच में 60W आउटपुट मिलेगा। जबकि अन्य मॉडल्स में 50W आउटपुट दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए क्वाड-कोर AiPQ चिपसेट, Mali-G52 GPU, 2GB RAM और 16GB तक स्टोरेज मौजूद है। जो स्मूद अनुभव दे सकता है।

ये सभी टीवी Google TV OS पर चलते हैं और Google Assistant, Chromecast और AirPlay सपोर्ट करते हैं। इसमें Netflix, Prime Video, YouTube, JioCinema, Sony LIV और Zee5 जैसे प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिल जाएंगे। यूजर्स को 10,000+ ऐप्स और 5 लाख से ज्यादा शोज तक एक्सेस मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इनेमें 3 HDMI (ARC/CEC), 2 USB पोर्ट, ऑप्टिकल आउटपुट, डुअल-बैंड Wi-Fi और Bluetooth 5.0 दिया गया है।

Kodak Matrix QLED TVs की कीमत इस प्रकार हैं:

  • 65-इंच (65ST5035) की कीमत 37,999 रुपये
  • 55-इंच (55ST5025) की कीमत 27,649 रुपये
  • 50-इंच (50ST5015) की कीमत 23,999 रुपये
  • 43-इंच (43ST5005) की कीमत 18,799 रुपये

इसके साथ ही कंपनी आने वाले Amazon Great Indian Festival और Flipkart Big Billion Days Sale में इन टीवीज पर डिस्काउंट्स और बैंक ऑफर्स दे रही है। Flipkart पर Axis और ICICI बैंक कार्ड से 10% ऑफ और नो-कॉस्ट EMI की सुविधा मिलेगी। वहीं, Amazon पर SBI कार्ड यूजर्स को 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।

ये टीवी खासकर उन यूजर्स के लिए हो सकते हैं जो कम प्राइस में बड़ा QLED 4K स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं। जिन्हें मूवी देखना, OTT कंटेंट देखना साथ ही गेमिंग करना भी पसंद है। भारत में इस सेगमेंट में इन Kodak टीवी का मुकाबला Thomson QLED 4K TV रेंज, OnePlus Y1S सीरीज TV और Xiaomi X Pro QLED 4K TVs और TCL QLED TVs जैसे मॉडल्स से हो सकता है। हालांकि Kodak अपने सस्ते दाम की वजह से इन टीवी से थोड़ा आगे रह सकता है।

यदि आप आने वाली सेल में नया टीवी प्लान कर रहे हैं तो Kodak Matrix QLED TVs आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। यदि आपको यह लेना है तो सेल में ऑफर्स के साथ और भी सस्ते पड़ जाएंगे। उम्मीद है आपके टीवी खरीदने के सफर में इस लेख ने मदद की होगी। ऐसी ही और खबरों के लिए 91मोबाइल के साथ जुड़े रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here