
सैमसंग ने कुछ ही दिनों पहले इंडिया में नया Galaxy A17 5G फोन लॉन्च किया है जो 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं अब इसी फोन का एलटीई ओनली मॉडल Samsung Galaxy A17 4G केन्या की एक रिटेलर वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है जहां मोबाइल की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे दी गई है। यह सैमसंग स्मार्टफोन भारतीय बाजार में तो नहीं उताया जाएगा, लेकिन इससे जुड़ी सभी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
सबसे पहले कीमत की ही बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए17 4जी स्मार्टफोन को इस रिटेलर वेबसाइट पर 6GB RAM + 128GB Storage के साथ लिस्ट किया गया है। इस मोबाइल का रेट यहां KSH 22,999 बताया गया है जो इंडियन करंसी अनुसार 15,500 रुपये के करीब है। रिटेलर साइट पर इस स्मार्टफोन के तीन कलर मॉडल सामने आए हैं जिसमें Black, Blue और Gray कलर शामिल हैं। लगे हाथ बता दें कि गैलेक्सी ए17 5जी फोन भारत में 18999 रुपये (6जीबी+128जीबी), 20499 रुपये (8जीबी+128जीबी) और 23499 रुपये (8जीबी+256जीबी) में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A17 4G फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस मोबाइल फोन में 6.7-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है जो वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल में बनी है। इस फोन में सुपर एमोलेड पैनल पर इस्तेमाल किया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट आउटपुट प्रदान करता है। इंडियन मार्केट में मौजूद Galaxy A17 5G में भी कंपनी से इसी स्क्रीन का इस्तेमाल किया है। यानी डिस्प्ले के मामले में दोनों एक समान है।
गैलेक्सी ए17 5जी फोन जहां Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारा गया था वहीं कंपनी ने इस मोबाइल के 4जी मॉडल को मीडियाटेक के Helio G99 प्रोेसेसर पर पेश किया है। यह 6नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना 8-कोर सीपीयू है जो 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह सैमसंग मोबाइल एंडरॉयड 15 आधारित One UI 7 पर लाया गया है।
सैमसंग स्मार्टफोंस की अच्छी बात यह होती है कि कंपनी अपने मोबाइल्स को लंबी एंड्रॉयड ओएस और सिक्योरिटी अपडेट के साथ लेकर आती है। Samsung Galaxy A17 के 5G और 4G दोनों मॉडल्स में ऐसा ही देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी 6 जेनरेशन की ओएस अपग्रेड और 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट दे रही है।
नए गैलेक्सी ए17 4जी फोन का फोटोग्राफी सेग्मेंट मोबाइल के 5जी मॉडल जैसा ही है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर लगाया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

पावर बैकअप के लिए नए Samsung Galaxy A17 4G स्मार्टफोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। इन दिनों मोबाइल कंपनियां 6,500एमएएच और 7,000एमएएच बैटरी वाले फोन मार्केट में लेकर आ रही है। ऐसे में सैमसंग स्मार्टफोन में यह बैटरी कुछ कम महसूस होगी। वहीं इसे चार्ज करने के लिए मोबाइल को 25W चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
जैसा कि हमने पहले ही बताया गैलेक्सी ए17 4जी फोन इंडिया में लॉन्च नहीं होगा। लेकिन आप 20 हजार तक के बजट में Galaxy A17 5G फोन खरीद सकते हैं जिसकी फुल स्पेसिफिकेशन्स यहां क्लिक पर पढ़ी जा सकती है। वहीं इस सैमसंग 5जी फोन के साथ ही इसी प्राइस रेंज के Redmi Note 14 5G, Moto G86 Power और realme Narzo 80 Pro जैसे स्मार्टफोंस को भी कंसीडर किया जा सकता है।











