
Meta ने अपने AI Glasses पोर्टफोलियो को Connect 2025 इवेंट में आगे बढ़ा दिया है। जहां तीन नए प्रोडक्ट्स पेश किए गए हैं। इनमें Ray-Ban Meta (Gen 2), Meta Ray-Ban Display और Oakley Meta Vanguard शामिल हैं। यह नए स्मार्टग्लासेस बेहतर कैमरा क्वालिटी, डिस्प्ले, बैटरी लाइफ और AI व EMG(Electromyography) टेक्नोलॉजी के कंट्रोल ऑप्शंस के साथ आए हैं। आइए, आगे खूबियां और उपलब्धता के बारे में डिटेल्स जानते हैं।
Meta और EssilorLuxottica की पार्टनरशिप से बने Ray-Ban Meta (Gen 2) को पहले जनरेशन से कई अपग्रेड्स के साथ लाया गया हैं। इसमें अब 3K Ultra HD वीडियो कैप्चर सपोर्ट है, जिसमें अल्ट्रावाइड HDR और 60fps रिकॉर्डिंग की सुविधा मिल सकती है। हाइपरलैप्स और स्लो-मोशन जैसे मोड्स इस बार सॉफ्टवेयर अपडेट से जुड़ेंगे। बैटरी बैकअप में भी बड़ा सुधार मिलेगा। यानी अब यह 8 घंटे तक का बैकअप दे पाएंगे। साथ ही फास्ट चार्जिंग से सिर्फ 20 मिनट में 50% चार्ज हो सकते हैं। चार्जिंग केस 48 घंटे का अतिरिक्त बैकअप प्रदान कर सकता है।
नए फीचर्स में Conversation Focus शामिल किया गया है, जो शोरगुल वाले माहौल में सामने वाले की आवाज बेहतर आती है। साथ ही अब जर्मन और पुर्तगाली भाषा के लिए Live Translation सपोर्ट भी जोड़ा गया है। डिजाइन की बात करें तो ये Wayfarer, Skyler और Headliner स्टाइल्स में उपलब्ध होंगे और इसके लिए कई नए कलर कॉम्बिनेशन भी पेश हुए हैं।

Meta Ray-Ban Display कंपनी ने नई कैटेगरी में लॉन्च किया है। जिसमें इन-लेंस डिस्प्ले और Neural Band EMG कंट्रोल मौजूद है। यह मैसेज, फोटो, ट्रांसलेशन और Meta AI असिस्टेंस जैसी चीजें आसानी से दिखा सकता है।
Neural Band एक EMG रिस्टबैंड है, जो यूजर की हल्की-सी मसल एक्टिविटी को भी कमांड में बदल सकता है। यह एक्सेसिबिलिटी के लिए डिजाइन किया गया है और छोटे मूवमेंट्स से भी कंट्रोल हो सकता है। यह ग्लासेस 6 घंटे का बैकअप दे सकते हैं और चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे तक चल सकते हैं।
Neural Band 18 घंटे बैकअप, IPX7 वॉटर रेसिस्टेंस और टिकाऊ Vectran मटेरियल के साथ आया है। इन ग्लासेस में स्टेप-बाय-स्टेप गाइडेंस, वीडियो कॉलिंग, लाइव ट्रांसलेशन, नेविगेशन और जेस्चर कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं।

Oakley Meta Vanguard खासतौर पर स्पोर्ट्स और हाई-इंटेंसिटी एक्टिविटीज के लिए बनाया गया है। इसमें 12MP कैमरा और 122° वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। यह 3K वीडियो रिकॉर्डिंग, स्लो मोशन और हाइपरलैप्स को सपोर्ट कर सकता है। यह ग्लासेस Garmin और Strava जैसे फिटनेस ऐप्स से इंटीग्रेट हो सकते हैं।
ऑडियो के लिए इसमें अब तक के सबसे तेज open-ear speakers और 5-माइक एरे मिलते हैं। जो हवा के शोर को कम कर सकता है। Oakley का Three-Point Fit सिस्टम आरामदायक पहनने का अनुभव देता है और यह हेलमेट व कैप्स के साथ भी कम्पैटिबल है। इन ग्लासेस को IP67 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिली हुई है। इसकी बैटरी 9 घंटे टोटल और 6 घंटे कंटीन्यूअस म्यूजिक चला सकती है। इसके अलावा चार्जिंग केस 36 घंटे का बैकअप दे सकता है।

Meta के AI Glasses को अलग-अलग कैटेगरी में रखा गया है। जिसमें Camera AI Glasses यानी Ray-Ban और Oakley ब्रांड्स, Display AI Glasses यानी Meta Ray-Ban Display व Augmented Reality Glasses यह अभी प्रोटोटाइप डेवलपमेंट में हैं। इन सभी चश्मों का मकसद यूजर्स को वीडियो कैप्चर, फिटनेस ट्रैकिंग, AI फीचर्स और इंट्यूटिव कंट्रोल के साथ ज्यादा कनेक्टेड और स्मार्ट एक्सपीरियंस देने का है।
कीमत की बात करें तो Ray-Ban Meta (Gen 2) की कीमत $379 (लगभग 33,400 रुपये) है यह चुनिंदा देशों में उपलब्ध होगा। जबकि मेक्सिको और भारत में लॉन्च जल्द हो सकता है। Meta Ray-Ban Display की कीमत $799 (लगभग 70,370 रुपये) । यह 30 सितंबर से U.S. में उपलब्ध होगा। वहीं, 2026 की शुरुआत में कनाडा, फ्रांस, इटली और UK में लॉन्च हो सकता है। Oakley Meta Vanguard चश्मे की कीमत $499 (लगभग 43,900 रुपये) रखी गई है। यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह 21 अक्टूबर को आएगा। साथ ही साल के अंत तक भारत सहित कई देशों में उपलब्ध होगा।
Meta के CEO Mark Zuckerberg ने इस बड़े इवेंट में कहा कि, “हमने पिछले एक दशक में Reality Labs के जरिए जाना कि इतने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को बनाना केवल टेक्नोलॉजी नहीं बल्कि नए आइडिया ईजाद करने की हिम्मत पर भी निर्भर है। आज सिर्फ AI Glasses के लिए ही नहीं बल्कि वियरेबल टेक्नोलॉजी के भविष्य के लिए भी एक नया अध्याय शुरू हो रहा है।”









