
वनप्लस ने साल 2025 की शुरुआत अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 के साथ की थी और अब इस साल को बाय-बाय बोलने से पहले यह ब्रांड एक और पावरफुल मोबाइल फोन OnePlus 15 लाने जा रहा है। कंपनी की ओर से इस फोन को चीन में लॉन्च किया जा चुका है और अब वनप्लस 15 13 नवंबर को इंडिया में लॉन्च होगा। मोबाइल की अधिकांश स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पहले से ही ऑफिशियल हो चुके हैं और अब इंतजार है सिर्फ प्राइस का। नए वनप्लस फोन में क्या-क्या खास मिलने वाला है इसकी डिटेल हमने OnePlus 15 ओवरव्यू के तौर पर तैयार की है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।
प्रोसेसर
वनप्लस की नंबर सीरीज हमेशा से ही अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए पहचानी जाती है। ऐसा ही हमें OnePlus 15 में मिलेगा। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर काम करता है। यह 3 नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना ऑक्टा-कोर मोबाइल सीपीयू है जो 4.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। बताते चलें कि वनप्लस 15 इंडिया का पहला मोबाइल फोन है जो स्नैपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 चिपसेट पर लॉन्च होगा।
बताते चलें कि वनप्लस 13 क्वालकॉम के ही स्नेपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट पर लॉन्च हुआ था जो 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में 26,89,625 AnTuTu score अचीव कर चुका है। वहीं टेस्टिंग में गीकबेंच पर इस मोबाइल का सिंगल-कोर बेंचमार्क स्कोर 3049 और मल्टी-कोर बेंचमार्क स्कोर 9280 आ चुका है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि अपकमिंग OnePlus 15 5G फोन मौजूद वनप्लस 13 से भी अधिक फास्ट, स्मूथ और लैगफ्री प्रोसेसिंग दे सकेगा।
मेमोरी
वनप्लस 13 5जी फोन इंडिया में 16जीबी रैम पर लॉन्च किया गया था और इसके टॉप वेरिएंट में 512जीबी स्टोरेज दी गई है। वनप्लस 15 स्मार्टफोन भी 16GB RAM पर लाया जा सकता है और उम्मीद है कि इस बार कंपनी अपने स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट को 1TB Memory के साथ मार्केट में उतार सकती है। इस अपकमिंग वनप्लस 5जी फोन में LPDDR5x RAM के साथ UFS 4.1 Storage टेक्नोलॉजी दी गई है। एक ओर जहां यह मोबाइल मल्टीटास्किंग को बखूबी हैंडल कर लेगा वहीं इसमें डाटा ट्रांसफर भी फास्ट मिलेगा।

बैटरी
नंबर सीरीज में OnePlus 15 कंपनी का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन है। वनप्लस 15 5जी फोन को 7,300mAh Battery से लैस कर इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा। बताते चलें कि वनप्लस 13 और 13आर स्मार्टफोन को जहां 6,000एमएएच बैटरी के साथ लाया गया था वहीं वनप्लस 13एस में कंपनी ने 5,850एमएएच बैटरी लगाई थी। OnePlus 15 की बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 120W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 50W AirVOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।
कैमरा
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो इस बार 5 साल बाद वनप्लस फोन का कैमरा कुछ अलग होने वाला है। अभी तक कंपनी की नंबर सीरीज वाले स्मार्टफोंस में Hasselblad camera का इस्तेमाल किया जाता था। इसकी शुरुआत OnePlus 9 से हुई थी जो OnePlus 13 तक चली। लेकिन अब OnePlus 15 में हैसलब्लैड कैमरा नहीं मिलेगा। वनप्लस और हैसलब्लैड की पार्टनरशिप खत्म हो चुकी है और अब नए मोबाइल में कंपनी OnePlus DetailMax Engine का इस्तेमाल कर रही है।
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 15 5जी फोन ट्रिपल-कैमरा सेटअप सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल Sony LYT700 मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ 50 मेगापिक्सल 3.5x periscope telephoto लेंस और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
डिस्प्ले और डिजाइन
वनप्लस 15 एलुमिनियम फ्रेम पर बना है जिसमें इंडस्ट्री का पहला micro-arc oxidation ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किया गया। कंपनी का दावा है कि यह रॉ एलुमिनियम से 3.4 गुणा अधिक टफ और टाइटेनियम से 1.5 गुणा अधिक मजबूत है। मोबाइल को IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग प्राप्त है जो धूल व पानी के साथ ही चाय या तेल जैसे पदार्थ गिरने पर भी फोन को सुरक्षित रखती है।
OnePlus 15 5G फोन में 6.78-इंच की 1.5K स्क्रीन दी गई है। यह फ्लैट डिस्प्ले है जिसे थर्ड जेनरेशन वाले BOE Flexible Oriental OLED पैनल पर बनाया गया है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट और 6000nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। मोबाइल गेमिंग का शौक रखने वाले लोगों के लिए अच्छी बात यह है कि गेम खेलते वक्त यह मोबाइल 165Hz रिफ्रेश रेट आउटपुट प्रदान कर सकता है। इस फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
OnePlus 15 लॉन्च डेट और अनुमानित प्राइस
वनप्लस 15 13 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा। इस दिन शाम 7 बजे कंपनी बड़े ईवेंट का आयोजन कर रही है जिसके मंच से फोन प्राइस, सेल डिटेल्स और ऑफर्स की जानकारी दी जाएगी। फोन की पहली सेल इसी दिन 13 नवंबर की शाम 8 बजे शुरू कर दी जाएगी। ग्राहक वनप्लस 15 को Infinite Black, Ultra Violet और Sand Dune कलर में खरीद सकेंगे। कंपनी की ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट सहित ब्रांड के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर OnePlus 15 लॉन्च लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
कंफर्म तो नहीं है लेकिन चर्चा है कि वनप्लस 15 का स्टार्टिंग प्राइस 65 हजार से 70 हजार रुपये के बीच रखा जा सकता है। पुख्ता कीमत के लिए 13 नवंबर की शाम 7 बजे तक का इंतजार करना होगा।


















