
भारत की कंज्यूमर टेक कंपनी Primebook ने भारतीय बाजार में अपने दो नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं। जिन्हें Primebook 2 Pro और Primebook 2 Max नाम से लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये दोनों लैपटॉप कम कीमत में दमदार परफॉरमेंस दे सकते है। इनमें AI-पावर्ड फीचर्स भी हैं। दोनों मशीनों में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है और ये PrimeOS 3.0 (Android 15 आधारित) पर काम करते हैं। आइए, कीमत और स्पेसिफिकेशंस विस्तार से जानते हैं।
कीमत और उपलब्धता की बात करें तो Primebook 2 Pro को कंपनी ने 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ केवल 17,990 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं, Primebook 2 Max 8GB RAM और 256GB स्टोरेज में सिर्फ 19,990 रुपये उपलब्ध होगा। दोनों ही लैपटॉप्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, Amazon और Flipkart साइट के जरिए लिया जा सकता है। लॉन्च ऑफर की बात करें तो यदि आप प्रीपेड ऑर्डर कंपनी की वेबसाइट से करेंगे तो 500 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा दोनों मॉडल्स को Chill Grey कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

डिस्प्ले और परफॉरमेंस के मामले में Primebook 2 Pro में 14.1-इंच Full HD IPS डिस्प्ले है, जबकि Primebook 2 Max बड़ी स्क्रीन साइज यानी 15.6-इंच Full HD IPS डिस्प्ले के साथ आया है। दोनों ही लैपटॉप्स में MediaTek Helio G99 चिपसेट, 8GB LPDDR4X RAM है। जबकि स्टोरेज में Pro में 128GB और Max में 256GB स्पेस है। बैटरी बैकअप के मामले में Pro मॉडल 14 घंटे तक का बैकअप दे सकता है। जबकि Max मॉडल 12 घंटे तक चल सकता है।
Primebook 2 Pro और Primebook 2 Max लैपटॉप्स की सबसे बड़ी खासियत इनके AI-पावर्ड फीचर्स माने जा सकते हैं। इसमें Google Gemini द्वारा संचालित AI Companion दिया गया है। साथ ही AI Global Search फीचर से यूजर्स फाइल्स, सेटिंग्स और AI आंसर एक ही जगह पा सकते हैं। इसके अलावा Prime App Store से एंड्राइड ऐप्स का एक्सेस मिल सकता है। जहां नए ऐप्स के लिए रिक्वेस्ट भी की जा सकती है। डिवाइस में Cloud PC फीचर से आप Windows या Linux डेस्कटॉप स्ट्रीम कर सकते हैं जिसके लिए प्लान सिर्फ 19 रुपये से शुरू होता है। वहीं, PrimeCoding ऑफलाइन कोडिंग प्लेटफार्म, Keymapping और मोबाइल-ग्रेड सेंसर (GPS, gyroscope) जैसी खूबियां भी दी गई हैं।
Primebook 2 Pro और 2 Max दोनों ही लैपटॉप्स में बैकलिट कीबोर्ड, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और 1440P वेबकैम है। पोर्ट्स में डुअल USB-A, USB-C, MicroSD स्लॉट (1TB तक सपोर्ट), 3.5mm ऑडियो जैक और Kensington Lock मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए ये लैपटॉप डुअल बैंड Wi-Fi (2.4GHz + 5GHz) और Bluetooth 5.1 सपोर्ट करते हैं।

Primebook 2 Pro और 2 Max बाजार में सस्ते में मौजूद Reliance JioBook, Acer Aspire 3 और Infinix INBook X2 Plus जैसे लैपटॉप से मुकाबला कर सकते हैं। हालांकि लेटेस्ट Primebook 2 Pro और Primebook 2 Max की सबसे बड़ी खासियत है कि ये Android बेस्ड PrimeOS पर काम करते हैं। जिससे आपको लैपटॉप पर भी एंड्राइड ऐप्स और गेमिंग का एक्सपीरियंस मिल सकता है। साथ में यह अभी लॉन्च हुए है जबकि बाकि विकल्प ओल्ड हैं इसलिए यह थोड़ा आगे रह सकते हैं और अच्छे विकल्प के रूप में देखे जा सकते हैं। यह स्टूडेंट्स, कोडिंग सीखने वाले शुरुआती यूजर्स और हल्के ऑफिस वर्क के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं। हालांकि यदि आपको हैवी काम करना है तो ज्यादा कीमत वाले मॉडल्स ही बेहतर रहेंगे।









