
रियलमी कंपनी अपने फैंस के लिए एक के बाद एक नए स्मार्टफोन लेकर आ रही है। ब्रांड की ’15 नंबर’ सीरीज में इतने मॉडल जोड़ दिए गए हैं कि मोबाइल खरीदने वाले लोग भी कन्फयूज हो जाए, किसे रखें और किसे छोड़े। इस सप्ताह हमने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया था कि नया realme 15 Lite 5G फोन 17,999 रुपये की कीमत पर ऑफलाइन मार्केट में उतार दिया गया है। वहीं अब इसी सीरीज के एक और मोबाइल realme 15x की डिटेल्स भी सामने आ गई है।
रियलमी 15एक्स 5जी फोन रिटेल स्टोर्स पर पहुंच गया है जो जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। इंटरनेट पर इस मोबाइल फोन की फर्स्ट लुक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की वीडियो शेयर की जा रही है। सबसे पहले डिजाइन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर रेक्टेंगल शेप का रियर कैमरा सेटअप लगाया गया है जो उपरी दाईं ओर प्लेस्ड है। इसमें कैमरा सेंसर वर्टिकल शेप में लगे हैं और साइड में फ्लैश मौजूद है।
realme 15x 5G फोन को पंच-होल स्क्रीन पर बनाया गया है। इंटरनेट पर शेयर हुई वीडियो से पता चला है कि इस मोबाइल में 6.8-इंच की डिस्प्ले दी जाएगी। उम्मीद कर सकते हैं कि इसपर 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है। बताते चलें कि कुछ समय पहले ही लॉन्च हुआ इस सीरीज का realme 15T 5G फोन 4000nits पीक ब्राइटनेस के साथ आया था। ऐसे में हो सकता है कि 15x में भी हाई ब्राइटनेस सपोर्ट मिल जाए।
सामने आई जानकारी के अनुसार रियलमी 15एक्स 5जी फोन को MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। यह 6नैनोमीटर पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। बताते चलें कि इंडियन मार्केट में इसी प्रोेसेसर पर काम करने वाले फोन 10 हजार रुपये से कम में सेल के लिए उपलब्ध हैं जिनमें iQOO Z10 Lite और itel Zeno शामिल हैं। ऐसे में हो सकता है कि रियलमी 15एक्स का रेट भी अधिक ना हो।
नया realme 15x 5G फोन 6GB RAM + 128GB Storage से लैस बताया गया है। वहीं फोन में 8GB एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी दिए जाने की बात भी लीक में सामने आई है जो मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 14GB RAM (6जीबी+8जीबी) की ताकत प्रदान करेगी। यह अपकमिंग रियलमी 5जी फोन फोटोग्राफी और कैमरा के मामले में बेहतरीन साबित हो सकता है।

सामने आई डिटेल्स के अनुसार पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन को 7,000mAh battery से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। बताते चलें कि सीरीज के मौजूदा तीनों मॉडल realme 15 5G, 15T और 15 Pro भी 7,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करते हैं। वहीं इनकी बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है जो हमें रियलमी 15एक्स में भी देखने को मिल सकती है।
सेल्फी के शौकिन लोगों को realme 15x 5G फोन पसंद आ सकता है। दरअसल यह मोबाइल 50MP Front कैमरा के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर भी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर दिया जाएगा। रियलमी 15एक्स फोन कितने रुपये में सेल के लिए उपलब्ध होगा, यह जानकारी अभी साफ नहीं हो पाई है लेकिन हमारा अनुसान है कि यह 12 हजार से कम का 5जी फोन हो सकता है।
अगर आपको भी सस्ता 5जी फोन चाहिए तो इसी प्राइस रेंज में OPPO K13x, Infinix Hot 60 और POCO M7 कुछ ऐसे 5जी फोन हैं जिन्हें कंसीडर किया जा सकता है। ओपो मोबाइल में 6000mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग दी गई है। वहीं इनफिनिक्स स्मार्टफोन में Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर की ताकत से लैस है। इसी तरह पोको एम7 में यूजर्स को Snapdragon 4 Gen 2 मिलेगा।









