8300mAh बैटरी और 108MP कैमरा के साथ आएगा Honor X9d, लॉन्च डेट कंफर्म

Join Us icon

Honor ने अपनी X सीरीज का नया स्मार्टफोन Honor X9d लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि यह फोन आने वाले 24 सितंबर को मलेशिया में लॉन्च किया जाएगा। इसे लेकर इवेंट लोकल समयानुसार दोपहर 3 बजे यानी 7AM UTC से शुरू होगा। यानी भारत में यह दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर दिखेगा। वहीं, लॉन्च से पहले ब्रांड ने फोन की ऑफिशियल इमेज और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं, जिससे यह साफ है कि यह दमदार बैटरी और मजबूत डिजाइन के साथ आ रहा है। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।

Honor X9d का डिजाइन काफी हद तक Honor X70 जैसा लग सकता है। जिसे कंपनी ने इसी साल जुलाई में चीन में लॉन्च किया था। आगामी फोन में भी प्रीमियम कर्व्ड डिजाइन और गोलाकार कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला है। ब्रांड ने डिवाइस को एक्सट्रीम कंडीशंस के हिसाब से बनाया है। इस फोन को IP69K वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग प्राप्त है जिससे यह फोन पानी और धूल से सुरक्षित रह सकता है। यही नहीं कंपनी ने इसमें शॉक-एब्जॉर्बिंग फ्रेम का उपयोग किया है। जो इसे गिरने और झटकों से भी बचा सकता है। जिसका मतलब है कि यह फोन खास तौर पर उन लोगों के लिए हो सकता है जिन्हें मजबूती ज्यादा पसंद है।

आगामी Honor X9d फोन की सबसे बड़ी खासियत 8,300mAh की Silicon-carbon (Si/C) बैटरी मानी जा सकती है। जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह पहले से ज्यादा पावरफुल और टिकाऊ है। इस बड़ी बैटरी के साथ ये शानदार बैकअप प्रदान कर सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी चार्जिंग स्पीड की जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है।

Honor X70 में 50MP का मेन कैमरा दिया गया था। वहीं, Honor X9d में 108MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलेगा। जिससे ग्राहक लो-लाइट फोटोग्राफी और स्टेबल वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। बाकी कैमरा लेंस और फ्रंट कैमरा की जानकारी लॉन्च इवेंट में सामने आएगी।

कलर ऑप्शन की बात करें तो पुष्टि हुई है कि फोन को दो आकर्षक वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें Reddish Brown और Sunlight Gold कलर आएगा।

लॉन्च इवेंट में कंपनी फोन की कीमत और अन्य सभी स्पेसिफिकेशंस जैसे प्रोसेसर, डिस्प्ले साइज और चार्जिंग टेक्नोलॉजी का खुलासा करेगी। फिलहाल जो जानकारी सामने आई है, उससे लगता है कि Honor X9d उन ग्राहकों के लिए हो सकता है जिन्हें बड़ी बैटरी और मजबूत डिजाइन चाहिए।

बाजार में आने के बाद Honor X9d का मुकाबला उन स्मार्टफोंस से हो सकता है जो बैटरी बैकअप और मजबूती के लिए जाने जाते हैं। इनमें OPPO K13 Turbo, vivo T4 Pro और realme Narzo 80 Pro जैसे डिवाइस शामिल हैं। हालांकि इन फोंस में 8,300mAh बैटरी या IP69K रेटिंग जैसी मजबूती नहीं है। इसलिए लेटेस्ट ऑनर फोन आगे रह सकता है।

अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो बड़ी बैटरी, प्रीमियम डिजाइन और मजबूती प्रदान करें तो Honor X9d के लिए इंतजार किया जा सकता है। वहीं, अगर आपका फोकस हाई-एंड गेमिंग और प्रोसेसर परफॉरमेंस पर है तो अन्य विकल्प भी देखे जा सकते हैं। हम आपको लॉन्च के दिन अपकमिंग ऑनर डिवाइस की फुल डिटेल्स देंगे। हमारे साथ बने रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here