
Vivo V60 Lite की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है। अगले महीने तक यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। लेकिन इस फोन के अनाउंसमेंट से पहले अब V60 Lite 4G फोन की डिटेल्स भी सामने आ रही है। चर्चा है कि कंपनी ग्लोबल मार्केट में वी60 लाइट का एलटीई मॉडल भी लेकर आएगी जिसमें लोवर मिड सेगमेंट में पेश किया जाएगा। टेक वेबसाइट एक्सपर्टपिक ने इस मोबाइल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की एक्सक्लूसिव जानकारी अपनी रिपोर्ट में शेयर की है जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक वीवो वी60 लाइट 4जी कर्व्ड ऐज डिजाइन वाला स्मार्टफोन होगा जो इसे प्रीमियम लुक प्रदान करेगा। इस मोबाइल में 6.77-इंच की AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। वहीं स्मार्टफोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 94.2 प्रतिशत का बताया गया है। इस फोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से भी लैस किया जा सकता है।
यह मोबाइल एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया जा सकता है जो FunTouch OS 15 पर काम करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 685 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा जो 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। फोन के टॉप वेरिएंट को 8GB RAM और 256GB storage के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
रिपोर्ट की मानें तो यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन लेंस दिया जाएगा जो Sony IMX882 सेंसर होगा। इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल ultra-wide एंगल लेंस भी मिल सकता है। वेबसाइट के अनुसार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वी60 लाइट 4जी फोन 32MP selfie camera सपोर्ट करेगा।
Vivo V60 Lite 4G बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन होगा। लीक के अनुसार पावर बैकअप के लिए इसमें तगड़ी 6,500mAh बैटरी दी जाएगी और इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। लीक में सामने आई डिटेल्स के अनुसार IP65 रेटिंग, डुअल स्पीकर्स और 7.59mm थिकनेस इस वीवो स्मार्टफोन के कुछ अन्य प्रमुख फीचर्स होंगे।

जैसा कि हमने पहले ही बताया है वीवो वी60 लाइट 4जी फोन शायद भारतीय बाजार में नहीं उतारा जाएगा। हो सकता है कि कंपनी इस मोबाइल को उन मार्केट्स में उतारे जहां 5G Network का विस्तार अभी नहीं हुआ है। इन देशों के मोबाइल यूजर्स को V60 Lite 4G में ताकतवर बैटरी और 50एमपी सेल्फी कैमरा जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल जाएंगे।
अगर आप मिड बजट सेगमेंट में कोई बढिया सेल्फी कैमरा वाला स्माटफोन लेना चाह रहे हैं तो realme P4 Pro, Nothing Phone 3a और Motorola Edge 60 Pro सहित रियलमी 15 सीरीज के मौजूदा स्मार्टफोंस में आपको 50MP Front कैमरा मिल जाएगा। इन सभी मोबाइल फोंस की कीमत 25 हजार रुपये से कम हैं और इनकी फुल डिटेल्स आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।










