
Realme ने अपने अगले फ्लैगशिप लाइनअप Realme GT 8 को लाने की पुष्टि कर दी है। इसमें Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro जैसे दो मॉडल्स आएंगे। कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि यह सीरीज अक्टूबर में चीन में लॉन्च होगी। इसके साथ ही चीन की साइट पर भी लॉन्च कंफर्म हुआ है। हालांकि अभी सटीक लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन प्री-ऑर्डर चीन में शुरू हो चुके हैं। ब्रांड ने बताया है कि जो ग्राहक अभी प्री-बुकिंग करेंगे उन्हें एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिलेंगे। आइए, आगे आपको सीरीज से जुड़ी डिटेल्स देते हैं।
जानकारी के मुताबिक, Realme GT 8 सीरीज में दमदार कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें आने वाले realme GT 8 Pro में रेक्टेंगुलर मॉड्यूल की जगह नया सर्कुलर कैमरा दिया जाएगा। जिसकी झलक वीबो प्लेटफार्म पर ब्रांड की ओर से बताई गई है। इसमें तीन लेंस शामिल होंगे। जिनमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड और 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में LED फ्लैश भी नजर आ रहा है। दिलचस्प बात यह है कि GT 8 Pro में Ricoh को-ब्रांडिंग भी हो सकती है, जिसके तहत “Negative Film” कलर स्टाइल पहली बार स्मार्टफोन में पेश हो सकता है।
अभी स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आए हैं, लेकिन अब तक आए लीक के अनुसार Realme GT 8 Pro में 6.78-इंच का BOE सप्लाई किया गया फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है। इस पर 2K रिजॉल्यूशन और स्लिम बेजल्स मिल सकते हैं। फोन में अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
realme GT 8 मॉडल में 6.6-इंच का डिस्प्ले और अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की बात सामने आई है। दोनों ही आगामी रियलमी फोंस में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट लगाया जा सकता है। इसे लेकर बता दें कि यह चिपसेट इस हफ्ते क्वालकॉम द्वारा पेश किया जाएगा और GT 8 सीरीज इसे अपनाने वाली शुरुआती स्मार्टफोन सीरीज बन सकती है।
बैटरी के मामले में भी यह सीरीज दमदार रहने की उम्मीद है। जहां Realme GT 8 में 7,000mAh बैटरी मिल सकती है। बताया गया है कि GT 8 Pro को 8,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस रखा जा सकता है। इसके अलावा, GT 8 Pro में x-axis लीनियर मोटर, डुअल स्पीकर्स और Android 16 आधारित Realme UI 6 का सपोर्ट दिया जा सकता है।
Realme GT 8 सीरीज का मुकाबला भारत और चीन के बाजारों में iQOO 15, OnePlus 15 और Xiaomi 17 जैसे फ्लैगशिप डिवाइस से होना संभव है। हालांकि रियलमी कम दाम में ऊपर बताए गए दमदार फीचर्स देगा तो आगे रह सकता है। खास बात यह है कि अगर realme GT 8 Pro में 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 8,000mAh बैटरी होती है तो ये मार्केट में अलग साबित हो सकता है।
यदि आप आने वाले महीने में नया और दमदार फोन लेने की सोच रहे हैं तो Realme GT 8 सीरीज आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है। यह फोटोग्राफी और गेमिंग यूजर्स के लिए बढ़िया रह सकती है। अगर आपके पास डिवाइस लेने के लिए समय है और आप रियलमी ब्रांड पसंद करते हैं तो इनका इंतजार किया जा सकता है। हम आपको आगे भी अपडेट देते रहेंगे। हमारे साथ बने रहें।









