
भारत में फेस्टिव सीजन के मौके पर अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 सेल शुरू हो चुकी है। इसके तहत कई मोबाइल्स पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि हम आपके लिए उस स्मार्टफोन की जानकारी लेकर आए हैं जो 18,000 रुपये सस्ता बिक रहा है। यह शाओमी प्रीमियम स्मार्टफोन Xiaomi 14 Civi है। जिसे कंपनी ने मिड-रेंज फ्लैगशिप कैटेगरी में 42,999 रुपये में उतारा था। वहीं, अब यह सेल में 25,000 रुपये से भी कम में मिलेगा। आइए, आगे ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस विस्तार से जानते हैं।
भारत में Xiaomi 14 Civi दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरियंट की लॉन्च कीमत 42,999 रुपये थी। यह अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान सिर्फ 24,999 में उपलब्ध है। यदि बात करें 12GB RAM + 512GB स्टोरेज की तो यह केवल 27,999 रुपये में मिल जाएगा। इस तरह ग्राहक अब लगभग 18,000 से लेकर 20,000 तक की बचत कर सकते हैं।
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान कीमत को और कम करने के लिए एक्स्ट्रा ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। यदि आप SBI, HDFC या ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करते हैं तो 1,250 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही अमेजन एक्सचेंज ऑफर भी है। जिसके तहत पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 20,000 से ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि एक्सचेंज वैल्यू पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Xiaomi 14 Civi अपने सेगमेंट में फ्लैगशिप-लेवल फीचर्स प्रदान करता है। इसमें 6.55-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले है। इस स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक जाती है और सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन है।
फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर लगा है। जो हाई-एंड परफॉरमेंस दे सकता है। इसके साथ Adreno GPU है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग को स्मूद बना सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Xiaomi 14 Civi में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा (OIS + PDAF), 50MP टेलीफोटो लेंस (2x ऑप्टिकल जूम) और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है। वहीं, फ्रंट पर डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है। जिसमें दो 32MP सेंसर हैं। पावर बैकअप के लिए फोन में 4700mAh बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

Xiaomi 14 Civi की कीमत में कटौती के बाद इस फोन का मुकाबला iQOO Neo 10R, OnePlus Nord 4 और realme GT 6T जैसे स्मार्टफोंस से हो सकता है। इन फोंस में भी हाई-एंड प्रोसेसर, बेहतरीन डिस्प्ले और दमदार बैटरी दी गई है। हालांकि डुअल 32MP फ्रंट कैमरे और प्रीमियम डिजाइन और अभी की कम कीमत Xiaomi 14 Civi को थोड़ा आगे रख सकती है।
यह स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए खास हो सकता है जो प्रीमियम डिजाइन, बढ़िया सेल्फी कैमरा और दमदार परफॉरमेंस 25,000 रुपये से कम में चाहते हैं। यदि आप इस फेस्टिव सीजन में नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। उम्मीद करते हैं कम दाम में डिवाइस लेने की इच्छा रखते हैं तो ये जानकारी आपके काम आई होगी। ऐसी ही और खबरों के लिए 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।










