Vivo V60 Lite 5G हुआ लॉन्च, 6,500mAh बैटरी के साथ मिलेगा Dimensity 7360 Turbo चिपसेट

Join Us icon

Vivo ने अपनी V60 सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन Vivo V60 Lite 5G ताइवान में लॉन्च कर दिया है। यह बेस मॉडल Vivo V60 के साथ जुड़ गया है। इसे मिड-रेंज सेगमेंट में आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है। खास बात यह है कि यह पहला ऐसा डिवाइस है जिसमें नया Dimensity 7360-Turbo प्रोसेसर उपयोग हुआ है। ब्रांड इस फोन से उन ग्राहकों को टारगेट कर सकता है जो इन दिनों बेस मॉडल से कम दाम में विकल्प देख रहे हैं। आइए, आगे आपको फुल स्पेसिफिकेशंस और प्राइस बताते हैं।

नए Vivo V60 Lite 5G स्मार्टफोन में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इस पर FHD+ (2392×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट की सुविधा दी गई है। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें नया MediaTek Dimensity 7360-Turbo प्रोसेसर लगाया गया है, जो Dimensity 7300 के लगभग समान है लेकिन परफॉरमेंस और एफिशिएंसी में अपग्रेड प्रदान कर सकता है। इस चिपसेट के साथ फोन में 12GB तक की RAM, 12GB वर्चुअल RAM और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज तकनीक दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में फोन Android 15 आधारित Funtouch OS 15 पर रन करता है।

Vivo V60 Lite 5G के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP Sony IMX882 मेन सेंसर OIS सपोर्ट के साथ और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo V60 Lite 5G फोन में 6,500mAh की बैटरी दी गई है इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। अन्य फीचर्स के रूप में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर्स, NFC, डुअल सिम सपोर्ट, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और USB Type-C पोर्ट मिलता है। फोन को IP65 रेटिंग मिली हुई है, जिससे यह धूल और हल्के पानी के छींटों से सुरक्षित रह सकता है। इसके अलावा डिवाइस का वजन 194 ग्राम और मोटाई कलर वैरियंट
के हिसाब से 7.59mm से 7.69mm तक की है।

Vivo V60 Lite 5G को ताइवान में दो स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसके 8GB + 256GB वैरियंट की कीमत है NTD 13,990 (लगभग 40,300 रुपये) और 12GB + 256GB वाले टॉप मॉडल की कीमत NTD 14,990 (लगभग 43,500 रुपये) है। यह स्मार्टफोन तीन रंगों में उपलब्ध होगा। जिसमें Vitality Pink, Titanium Mist Blue और Midnight Black शामिल हैं।

Vivo V60 Lite 5G जिस रेंज में आया है इसका मुकाबला मिड-रेंज सेगमेंट में मौजूद OnePlus Nord 5, Samsung Galaxy A56 5G और realme GT 6 जैसे स्मार्टफोंस से हो सकता है। इन मोबाइल्स में भी पावरफुल प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और प्रीमियम डिजाइन दिया गया है। हालांकि V60 Lite की 6,500mAh बैटरी, नया प्रोसेसर और 90W फास्ट चार्जिंग इसे खास बना सकती है।

यदि आप ऐसे फोन की तलाश में हैं जो बड़ी बैटरी, तेज चार्जिंग और स्लिम डिजाइन प्रदान करे तो Vivo V60 Lite 5G आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। आखिर में आपको यह भी बता दें कि इस सीरीज में एक और मॉडल Vivo V60e 5G भी जुड़ने वाला है जिसके लेकर जानकारी आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं। बाकि इसी तरह की और खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here