Realme GT 8 Pro में मिलेगा 2K AMOLED डिस्प्ले, 7,000mAh बैटरी और 200MP कैमरा

Join Us icon

रियलमी जीटी 8 सीरीज में Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन के अक्टूबर में लॉन्च की पुष्टि पहले ही हो गई है। वहीं, अब लॉन्च से पहले लगातार लीक और आधिकारिक टीजर सामने आ रहे हैं। हाल ही में लीक इमेज से इसके रियर डिजाइन की झलक देखने को मिली थी। फिलहाल लेटेस्ट अपडेट में टॉप मॉडल GT 8 Pro के डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी के बारे में जानकारी दी गई है। आइए, आगे जानते हैं यह मॉडल कितना खास होने वाला है।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Realme GT 8 Pro में डिस्प्ले रिजॉल्यूशन को 1.5K से बढ़ाकर 2K के साथ लाया जाएगा। इसके साथ फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz से बढ़ाकर इंडस्टी का बेस्ट यानी 144Hz और पीक ब्राइटनेस 6,000निट्स से ज्यादा 7,000निट्स तक मिलेगी। कंपनी ने पूर्व मॉडल में कर्व्ड स्क्रीन दी थी। वहीं, इस बार फ्लैट डिस्प्ले बड़े R-कॉर्नर के साथ दी जाएगी।

डिस्प्ले क्वालिटी और विजन प्रोटेक्शन पर भी खास अपडेट दिया जा रहा है। ब्रांड हेड ने पुष्टि की है कि Realme GT 8 Pro में ग्लोबल फुल-ब्राइटनेस DC डिमिंग डिफॉल्ट रूप से सक्षम होगी। साथ ही 1-nit आई-केयर मोड और सर्कुलर पॉलराइजेशन प्रोटेक्शन भी जोड़ा जाएगा। कलर एक्यूरेसी को भी अपग्रेड किया जा रहा है। जहां पहले केवल सॉफ्टवेयर-लेवल कैलिब्रेशन मिला था नए मॉडल में यह हार्डवेयर-लेवल चिप कैलिब्रेशन पर आधारित रखा जाएगा।

कंपनी ने यह भी साफ किया है कि 2K स्क्रीन बैटरी से ज्यादा पावर खपत नहीं करेगी लेकिन बैटरी एनर्जी डेंसिटी में सुधार की वजह से Realme ने 7,000mAh-क्लास बैटरी फिट करने में सफलता हासिल की है। यानी डिस्प्ले के साथ बैटरी बैकअप पर भी समझौता नहीं होगा।

कैमरे की बात करें तो कंफर्म हुआ है कि Realme GT 8 Pro में 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलने वाला है। कंपनी के मार्केटिंग कम्युनिकेशन डायरेक्टर एरिक सॉन्ग के अनुसार, यह कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम और 12x लॉसलेस जूम का सपोर्ट दे सकता है।

परफॉरमेंस की बात करें तो बीते दिन सामने आई गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार रियलमी जीटी 8 प्रो क्वालकॉम के सबसे ताकतवर मोबाइल चिपसेट Snapdragon 8 Elite Gen 5 से लैस रखा जा सकता है। जिसकी बेस फ्रिक्वेंसी 3.63GHz बताई गई है। यह आगामी रियलमी फोन 16जीबी तक रैम और एंड्राइड 16 ओएस के साथ आ सकता है।

Realme GT 8 Pro बाजार में आने के बाद OnePlus 15, iQOO 15 और Xiaomi 17 जैसे आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोंस से टक्कर ले सकता है। यह भी हाई-एंड डिस्प्ले और शानदार कैमरा सहित Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट वाले हो सकते हैं।

Realme GT 8 Pro फोन उन ग्राहकों के लिए बेस्ट हो सकता है। जो प्रीमियम डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, दमदार परफॉरमेंस और कैमरा अन्य मोबाइल्स के दाम से कम में चाहते हैं। क्योंकि आमतौर पर देखा गया है कि Realme अपने फोंस की कीमत अन्य मोबाइल ब्रांड से थोड़ी कम ही रखता आया है।

अगर आप चीन में है और अक्टूबर में नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन प्लान कर रहे हैं तो Realme GT 8 Pro आपके लिए मजबूत विकल्प बन सकता है। हालांकि आपके पास और समय है तो अन्य अपकमिंग फोंस के लिए भी इंतजार किया जा सकता है। हम आपको कोई भी अपडेट आते ही नए पोस्ट में जानकारी देंगे। हमारे साथ बने रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here