
7000mAh Battery वाला 5G फोन सस्ते प्राइस पर बिक रहा है। पिछले महीने लॉन्च हुए realme P4 पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर आया है जिसके साथ इस लेटेस्ट 5जी फोन को 15 हजार रुपये से भी कम रेट पर खरीदा जा सकता है। कंपनी वेबसाइट रियलमी इंडिया सहित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट भी रियलमी पी4 5जी फोन पर फ्लैट डिस्काउंट और बैंक कार्ड ऑफर लेकर आई है जिन्हें मिलाकर इस स्मार्टफोन पर कुल 3,500 रुपये की छूट पाई जा सकती है।
| realme P4 5G | लॉन्च प्राइस | डिस्काउंट | बैंक ऑफर | इफेक्टिव प्राइस |
| 6GB RAM + 128GB Storage | ₹18,499 | ₹1,500 | ₹2,000 | ₹14,999 |
| 8GB RAM + 256GB Storage | ₹21,499 | ₹1,500 | ₹2,000 | ₹17,999 |
सबसे पहले तो आपको बता दें कि रियलमी पी4 5जी फोन ठीक एक महीना पहले 25 अगस्त को ही भारत में सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। इस मोबाइल की शुरुआती कीमत 18,499 रुपये है लेकिन डील के तहत इसे 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह 8जीबी रैम वाला 5जी मॉडल 256जीबी स्टोरेज के साथ 21,499 रुपये में लॉन्च हुआ जो अब 17,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
रियलमी पी4 पर 1,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है जिसके लिए किसी स्पेशल डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस छूट के साथ ही पेमेंट करते वक्त डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये भुगतान करने पर फ्लिपकार्ट की ओर से 2,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट की ओर से यह स्कीम देश के लगभग सभी बड़े बैंक कार्ड पर जारी की गई है। वहीं यदि कंपनी वेबसाइट से फोन परचेज कर रहे हैं तो वहां सिर्फ ICICI और AU Small Finance Bank कार्ड पर ही यह 2 हजार का डिस्काउंट मिलेगा।
रियलमी पी4 को खरीदने या इस 5जी फोन पर मिल रहे ऑफर की पूरी डिटेल जानने के लिए क्लिक करें – रियलमी इंडिया / फ्लिपकार्ट

realme P4 5G फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल MediaTek Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर पर काम करता है जो 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 7,75,973 AnTuTu score अचीव कर चुका है। वहीं स्मूथ मोबाइल गेमिंग के लिए इसमें HyperVision AI Chip लगाई गई है जो बेहतर विजुअल ग्राफिक्स और हाई फ्रेम रेट प्रदान करती है। हैवी गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें 7000mm2 वैपर कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है।
रियलमी पी4 5जी फोन 1080 x 2392 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह AMOLED पैनल पर बनी स्क्रीन है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। कंपनी ने इसे ‘सनलाइट रेडी’ स्क्रीन कहा है क्योंकि हाई ब्राइटनेस के चलते धूप में भी डिस्प्ले पर मौजूद कंटेंट आसानी से देखा जा सकता है।

यह रियलमी फोन 7,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। कंपनी के अनुसार यह 5 साल की बैटरी हेल्थ के साथ आएगा। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इसका PCmark Battery बेंचमार्क स्कोर 17 घंटे, 22 मिनट का आया है। यह इस साल इंडिया में 15 से 20 हजार की रेंज में लॉन्च हुए स्मार्टफोंस में सबसे ज्यादा है। फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है जिसने टेस्टिंग के दौरान 59 मिनट में इसे 20% से 100% चार्ज कर दिखाया है।
फोटोग्राफी के लिए realme P4 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियलमी पी4 को IP65+IP66 रेटिंग के साथ पेश किया गया है और इसकी थिकनेस सिर्फ 7.58mm है।
रियलमी पी4 5जी फोन अगर 15 हजार से कम रुपये में मिल रहा है जो इसे बुरी डील नहीं कहा जाएगा। बड़ी 7000एमएएच बैटरी और हैवी प्रोसेसर इस मोबाइल को इस बजट में बेहतर ऑप्शन बनाते हैं। वहीं अगर रियलमी से अलग कोई बेहतर विकल्प चाहते हैं तो इसी रेंज में POCO M7 Plus और Redmi 15 भी 7000एमएएच बैटरी सपोर्ट करते हैं। इसी तरह iQOO Z10x में भी यूजर्स को 6,500एमएएच बैटरी मिलेगी।
See All Competitors













