Jio – Airtel के बाद अब Vi ने भी दिया झटका! इन प्रीपेड यूजर्स को होगा नुकसान

Join Us icon

बीते दिनों Reliance Jio और Airtel ने अपने कुछ प्लान्स की कीमतों में बदलाव करते हुए रिचार्ज को महंगा कर दिया था। वहीं साथ ही इन कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी भी घटाई थी। Vodafone Idea यानी Vi भी अब इसी राह पर चल निकली है। वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने भी अपने कस्टमर्स को झटका देते हुए सस्ते रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स में बदलाव कर दिया है जिससे कंपनी को तो मुनाफा होगा लेकिन मोबाइल यूजर्स को घाटा उठाना पड़ेगा।

वोडाफोन आइडिया (वीआई) द्वारा ये बदलाव 189 रुपये वाले प्लान में किए गए हैं। यह प्रीपेड प्लान है जो 28​ दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था। इस प्लान में कंपनी की ओर से यूजर्स को 2GB Data दिया जाता था और इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और पूरे महीने यानी 28 दिनों के लिए कुल 300 फ्री एसएमएस भी मिलते थे। अब यही 189 रुपये वाला पहले से कम किफायती हो गया है और इसमें दिए जा रहे फायदों में कटौती कर दी गई है।

कंपनी ने प्लान की कीमत में तो कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन इसकी वैधता को कम कर दिया गया है। पहले यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था लेकिन अब वीआई 189 रुपये के प्लान में 26 दिनों की वैलिडिटी दे रही है। प्लान की वैधता 2 दिन कम कर दी गई है।

वैलिडिटी कम करने के साथ ही Vodafone Idea ने इस प्लान में मिलने वाले डाटा बेनिफिट को भी घटाया है। पहले जहां 28 दिनों के लिए 2जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा था वहीं अब प्लान चेंज होने के बाद इसमें सिर्फ 1GB Data ही मिलेगा। यानी इंटरनेट बेनिफिट को कंपनी ने आधा कर दिया है। बताते चलें कि यह 1जीबी डाटा खत्म हो जाने के बाद कंपनी 50p/MB की दर से चार्ज भी वसूलेगी।

Jio Network Down jio service Outage in india

वहीं 189 रुपये वाले Vi प्लान में कंपनी 26 दिनों के लिए 300SMS दे रही है जिसका इस्तेमाल किसी भी कंपनी के नंबर पर किया जा सकता है। अगर यूजर्स पूरी वैलिडिटी में इन 300 एसएमएस को खत्म कर देते हैं तो लोकल नंबर पर एसएमएस भेजने के लिए 1 रुपया और एसटीडी नंबर पर एसएमएस करने के लिए 1.5 रुपया चुकाना होगा।

वीआई का 189 रुपये वाला प्रीपेड प्लान उन लोगों के लिए बेहतर है जो इंटरनेट का इस्तेमाल बेहद कम करते हैं और अपना फोन कॉलिंग के लिए ज्यादा यूज़ करते हैं। 200 रुपये से भी कम में यह रिचार्ज प्लान मोबाइल नंबर को चालू रखने में मदद करता है। घर के बड़े बुजुर्गों के नंबर पर यह रिचार्ज करवाना फायदेमंद सबित हो सकता है ताकि वह दूसरों से कनेक्ट रह सके।

50000 rupee fine vodafone pay to user for blocking mobile number

28 दिन की वैलिडिटी को घटाकर 26 दिन कर देना ऐसे ग्राहकों की जेब पर भारी पड़ेगा। देखने को तो सिर्फ 2 दिन ही कम हुए हैं लेकिन अगर पूरे साल के हिसाब से देखा जाए तो, पहले यूजर्स एक वर्ष में 13 बार इस रिचार्ज को करवाते थे। लेकिन आप वैधता घटने के बाद अब 1 साल में 14 बार रिचार्ज करवा पड़ेगा। यानी एक महीना का पैसा ग्राहको को अतिरिक्त देना पड़ेगा।

लगे हाथ बताते चलें कि अगर आप वीआई कस्टमर हैं तो 189 रुपये वाले प्लान की जगह पर कंपनी का 199 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं। इस प्लान में कंपनी 28 दिनों की वैलिडिटी दे रही है जिसके साथ 2GB Data, Unlimited Calls और 300 एसएमएस मिलेंगे। यानी सिर्फ 10 रुपये एक्स्ट्रा देकर आप 2 दिन की वैलिडिटी और 1जीबी डाटा अतिरिक्त पा सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here