Samsung Galaxy A17 रिव्यू: लंबा साथ निभाएगा यह मोबाइल

Join Us icon

नया मिडबजट 5जी फोन खरीदने की इच्छा रखने वाले मोबाइल यूजर्स के लिए हाल ही में Samsung ने नया स्मार्टफोन Galaxy A17 5G इंडिया में लॉन्च किया है। इस मोबाइल की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है। इस प्राइस रेंज में गैलेक्सी ए17 5जी फोन कैसा है और इसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स यूजर्स को कितना पसंद आ सकते हैं। यह जानने के लिए हमने भी कुछ दिन इस सैमसंग स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया और इसके सभी आस्पेक्ट्स को परखा। सैमसंग गैलेक्सी ए17 का यूजर एक्सपीरियंस हमने रिव्यू के तौर पर पेश किया है जिसे पढ़कर आप Galaxy A17 5G के बारे में जान सकते हैं।

डिजाइन

स्मार्टफोन ब्रांड्स स्लीक और स्लीम मोबाइल फोन ला रहे हैं जो देखने में काफी अटरेक्टिव लगते हैं और प्रीमियम अहसास कराते हैं। लेकिन Samsung Galaxy A17 में आपको ऐसा नहीं मिलेगा। लुक के मामले में हमें यह कुछ आउटडेटेड फिल हुआ। सबसे बड़ी बात कि इसे ‘वॉटरड्रॉप’ नॉच स्टाइल वाली स्क्रीन पर लाया गया है। मोबाइल यूजर्स को ‘पंच-होल’ की आदत हो चुकी है, ऐसे में इस फोन की फ्रंट लुक पुराना होने का अहसास कराती है।

स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो वर्टिकली प्लेस्ड है। इसमें तीन सेंसर लगे हैं और साइड में फ्लैश दी गई है। इन दिनों अधिकांश फोन लार्ज कैमरा हंप के साथ आ रहे हैं जो पैनल से काफी उपर उभरे हुए होते हैं। लेकिन Galaxy A17 में ऐसा नहीं है, पैनल पूरी तरह सपाट है। यहां हर यूजर की पंसद अलग हो सकती है परंतु निजी तौर पर फोन की बैक लुक हमें काफी ‘सोबर’ लगी।

Samsung Galaxy A17 5G फोन के बैक पर कंपनी ने ग्लास फाइबर पॉलिमर का इस्तेमाल किया है जो कुछ हद तक स्क्रैच इत्यादि से बचाने में मदद कर सकता है। यह मोबाइल IP54 रेटिंग के साथ आया है जो इसे वॉटर व डस्ट रेसिस्टेंस बनाती है। इस प्राइस में आकर कम से कम IP67 दी जाती तो बेहतर होता। आईपी रेटिंग के मामले में इस फोन को पीछे कहा जाएगा।

डिस्प्ले

जैसा कि हमने पहले ही बताया यह मोबाइल वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन पर लॉन्च किया है। यह ‘यू’ शेप नॉच है जो ग्राहकों को अखर सकती है। फोन डिस्प्ले के बाहरी ओर बेजल लैस डिजाइन दिया गया है और नीचे की तरफ चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। कुल मिलाकर इसकी डिस्प्ले फोन को मौजूदा ट्रेंड से पीछे धकेलने का काम करता है। सैमसंग को इसपर ध्यान देने की जरूरत है।

टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह Super AMOLED पैनल पर बनी स्क्रीन है जिसपर 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। वहीं स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसपर Gorilla Glass Victus की प्रोटेक्शन दी गई है। यूज़ के दौरान इस बड़ी डिस्प्ले पर कंटेंट देखने में मजा आया और आउटडोर विजिबिलिटी भी बेहतर प्राप्त हुई। कुल मिलाकर डिस्प्ले क्वालिटी तो सही है बस स्टाइल में ही कुछ कमी लगेगी।

प्रोसेसर

Samsung Galaxy A17 5G फोन कंपनी के ही Exynos 1330 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। यह 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू है जिसमें 2.0GHz स्पीड वाले Cortex-A55 कोर और 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाले Cortex-A78 कोर शामिल हैं। गौरतलब है कि यह चिपसेट साल 2023 में अनाउंस हुआ था। यानी गैलेक्सी ए17 को सैमसंग ने दो साल पुराने प्रोसेसर पर लॉन्च किया है। यकिनन मोबाइल यूजर्स को यह जानकर निराशा ही होगी।

हार्डवेयर देखकर ही अंदाजा लग जाता है कि गैलेक्सी ए17 हैवी प्रोसेसिंग के लिए नहीं बना है। इस्तेमाल के दौरान यह साबित भी हो गया कि इस सैमसंग 5जी फोन से टॉप-लेवल परफॉर्मेंस की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। चिपसेट की क्षमता को परखने के लिए हमने इस मोबाइल में कई बेंचमार्क ऐप्स को भी रन किया, जिनका रिजल्ट आप नीचे लगी टेबल में देख सकते हैं।

बेंचमार्क टेस्टबेंचमार्क स्कोर
AnTuTu6,04,677
Geekbench Single-core981
Geekbench Multi-core2,240
PC Mark Performance12,492
Burn Out Test63.8%
GFX Bench T-REX2,831

18 हजार से 20 हजार रुपये की रेंज में दर्जनों मोबाइल फोन इस वक्त भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हैं। अगर बीते 6 महीनों में लॉन्च हुए इस रेंज के स्मार्टफोंस की बात करें तो Samsung Galaxy A17 5G फोन का एनटूटू स्कोर realme P4, Infinix GT 30, Moto G86 Power, Vivo T4R, iQOO Z10R, Tecno Pova Curve, CMF Phone 2 Pro, OPPO K13 और Narzo 80 Pro से भी कम आया है। यानी इस बजट में इन फोंस को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंसीडर किया जा सकता है।

फोन की रियल लाइफ परफॉर्मेंस को परखने के लिए हमने इस डिवाइस में गेमिंग टेस्ट भी किए है। टेस्टिंग टीम ने गैलेक्सी ए17 में बीजीएमआई, रियल रेसिंग और सीओडी को 30-30 मिनट तक प्ले किया। इस दौरान स्मार्टफोन कितना हीट हुआ, कितनी बैटरी खपत हुई और गेम में फ्रेम रेट कितनी मिली, ये सभी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

मोबाइल गेमऔसत FPSबैटरी ड्रॉपटेम्परेचर बढ़ोतरी
Call of Duty58.3fps6%9 डिग्री
Real Racing 381.8fps7%4.2 डिग्री
BGMI28.9fps7%3.5 डिग्री

कैमरा

Samsung Galaxy A17 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल Ultra-wide एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल macro सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह सैमसंग स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

डे-लाइट फोटोग्राफी में हमें कैमरा रिजल्ट ऐवरेज लगा। क्लिक हुई फोटोज़ को ज़ूम करने पर शार्पनेस और डिटेल्स की कमी लगती है। यह मोबाइल कलर करेक्शन में चूकता है और बैलेंस्ड कॉन्ट्रास्ट भी नहीं मिलता है। वहीं अगर अल्ट्रा-वाइड एंगल में पिक्चर कैप्चर की जाती हैं तो फोटोज़ में डिस्टॉर्शन और ब्लरनेस दिखाई देती है।

वहीं दूसरी ओर Galaxy A17 के पोर्ट्रेट शॉट्स हमें अपेक्षाकृत कुछ बेहतर लगे। इनमें स्किन टोन और कलर्स सहित बाकी डिटेल्स भी सही कैप्चर होती है। हालांकि यहां भी मोबाइल का कैमरा फोरग्राउंड और बैकग्राउंड को सही तरीके से अलग करने में पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पाया और मेन सब्जेक्ट के साथ ही अन्य चीजे भी असंतुलित तरीके से ब्लर या डिब्लर हो गई। यानी एज डिटेक्शन में भी सुधार की आवश्यकता है।

लो-लाइट फोटोग्राफी में सैमसंग गैलेक्सी ए17 का प्रदर्शन डेलाइट से कुछ बेहतर रहा है। इसमें लाइट फ्लेयर कंट्रोल रहता है और एक्सपोजर भी बैलेंस्ड होता है। इसके चलते फोटोज़ में डिटेल्स ज्यादा कैप्चर होती है और नॉइज़ भी कम दिखता है। वहीं सेल्फी की बात करें तो यहां सैमसंग फोन सोशल मीडिया रेडी फोटो रिजल्ट देता है जिसमें डिटेल्स तो कुछ कम आती हैं लेकिन स्किन स्मूदिंग इफेक्ट जरूर मिलता है।

बैटरी

Samsung Galaxy A17 5G फोन इंडिया में 5,000mAh बैटरी पर लॉन्च हुआ है। इन दिनों 12 से 15 हजार रुपये की रेंज में 7,000एमएएच बैटरी वाले फोन लॉन्च हो रहे हैं। ऐसे में गैलेक्सी ए17 की बैटरी छोटी लगती है। हालांकि वहीं जब हमने इस फोन में PCmark Battery टेस्ट किया तो इसका रिजल्ट 9 घंटे 59 मिनट का आया।नॉर्मल यूज़ में इस मोबाइल ने एक पूरा दिन निकाल दिया था। लेकिन अगर आप इसे अपना प्राइमरी डिवाइस बना रहे हैं तो दिन में एक बार चॉर्जर की जरूरत पड़ सकती है।

वहीं फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसे 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया है। हमारी टेस्टिंग में इसने मोबाइल को 20% से 100% फुल चार्ज करने में तकरीबन 1 घंटा 10 मिनट का समय लिया। चार्जिंग स्पीड स्लो है और यहां भी बैटरी की तरह यूजर्स को निराशा हो सकती है। बताते चलें कि गैलेक्सी ए17 के प्राइस में ही 80W चार्जिंग वाले फोन भी मार्केट में उपलब्ध हैं।

निष्कर्ष

सैमसंग उन मोबाइल कंपनियों में टॉप पर आती है जो अपने स्मार्टफोंस को लंबी ओएस अपडेट के साथ पेश करती है। Samsung Galaxy A17 5G के साथ भी ऐसा ही है। यह मोबाइल 6 जेनरेशन की एंड्रॉयड और 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आया है जो यूजर्स का लंबा साथ देगा। वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल को छोड़ दें तो इस फोन की डिस्प्ले क्वॉलिटी भी सही है।

One UI 7 के साथ इस फोन में Google Gemini और Circle to Search जैसे एआई फीचर्स भी मिल जाते हैं। मल्टाटास्किंग के मामले में गैलेक्सी ए17 स्मूद है और इसकी प्रोसेसिंग ठीक-ठाक है। हां, कैमरा और बैटरी के मामले में यह थोड़ा पीछे रह जाता है लेकिन बेहतर सॉफ्टलवेयर ऑप्टिमाइजेशन इस कमी को भी पूरा कर देता है। वहीं डाटा सिक्योरिटी और Samsung का भरोसा भी इस फोन को खरीदने का मुख्य कारण बन सकते हैं।

अगर आप सैमसंग के अलावा अन्य ऑप्शन ट्राई करना चाहते हैं तो 18 हजार तक की रेंज में realme P4 5G, Vivo T4R, iQOO 10R और Moto G96 को देख सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here