
त्यौहारों का सीज़न शुरू हो चुका है और लोग नए-नए स्मार्टफोंस की खरीदारी में जुट गए हैं। यह साल का वह समय होता है जब नए मोबाइल लॉन्च कम होते हैं और कपंनियां पहले से मार्केट में मौजूद फोंस पर डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आती है। इस सप्ताह 29 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच चुनिंदा मोबाइल फोन भारतीय बाजार में एंट्री लेंगे। इस हफ्ते पेश होने वाले मोबाइल फोंस की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
Realme 15 Pro Game of Thrones Edition
रियलमी ने जुलाई महीने में Realme 15 Pro 5G फोन इंडिया में लॉन्च किया था जिसकी कीमत 31,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं अब कंपनी इस मोबाइल का स्पेशल Game of Thrones Edition लेकर आ रही है। इसी सप्ताह इस यूनिक लुक वाले स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। लीक में सामने आया है कि रियलमी 15 प्रो गेम ऑफ थ्रोन्स का प्राइस 44,999 रुपये होगा जिसमें 12GB RAM + 512GB Storage मिलेगी।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस रियलमी 5जी फोन में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 7,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए Realme 15 Pro Game of Thrones Edition 50MP Front कैमरा और 50MP IMX896 + 50MP OV50D रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इसमें 6.8-इंच की 1.5k 144hz मिलेगी।
Vivo V60e
वीवो वी60ई 5जी फोन को इसी हफ्ते कंपनी द्वारा पेश किया जा सकता है। चर्चा है कि यह वीवो का पहला 200MP Main Camera फोन होगा जिसमें 85MM Telephoto Portrait लेंस भी मिलेगा। इस फोन की शुरुआती कीमत 28,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB Storage का लॉन्च प्राइस 31,999 रुपये हो सकता है। वीवो वी60ई 5जी फोन IP68 + IP69 रेटिंग के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसपर Diamond Shield Glass की लेयर चढ़ाई जा सकती है।

Vivo V60e 5G फोन को MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक की मानें तो यह स्मार्टफोन 6,500एमएएच बैटरी से लैस होगा। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। चर्चा है कि यह नया वीवो 5जी फोन 3 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस और 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएगा।
realme 15x 5G
यह रियलमी का सस्ता 5जी फोन इसी सप्ताह भारतीय बाजार में ऑफिशियली अनाउंस किया जा सकता है। हाल में सामने आए लीक के अनुसार इस मोबाइल की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये हो सकती है। चर्चा है कि स्मार्टफोन 8GB RAM के साथ MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करेगा और इसमें 8GB एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। यह 50MP Selfie कैमरा वाला फोन बताया जा रहा है जिसके 50 मेगापिक्सल सेंसर मिल सकता है।

realme 15x 5G फोन को तगड़ी 7,000mAh battery पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ 60W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिल सकती है। लीक के अनुसार यह मोबाइल 6.8-इंच की पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। यह रियलमी का वॉटरप्रूफ फोन होगा जिसे IP69 रेटिंग के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। फोन के टॉप वेरिएंट 8GB RAM + 256GB Storage का रेट 19,999 रुपये हो सकता है।

















