7000mAh बैटरी और 50MP Selfie कैमरा वाला नया realme 5G फोन 1 अक्टूबर को होगा इंडिया में लॉन्च

Join Us icon

realme 15x 5G फोन बीते दो हफ्तों से लीक्स में छाया हुआ है। वहीं अब कंपनी ने इस मोबाइल की लॉन्च व सेल डेट से भी पर्दा उठा दिया है। ब्रांड की ओर से बता दिया गया है कि यह नया रियलमी 5जी फोन 1 अक्टूबर को भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा और इसी दिन से रियलमी 15एक्स 5जी की सेल इंडिया में शुरू हो जाएगा। रियलमी इंडिया वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है जहां फोन की फोटो सहित कई अहम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया गया है।

1 अक्टूबर दोपहर 12 बजे रियलमी 15एक्स 5जी फोन की कीमत पर से पर्दा उठा दिया जाएगा और इसी के लिए मोबाइल की ​सेल भी शुरू हो जाएगी। यह नया 5जी फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट सहित ऑफलाइन मार्केट में रिटेल स्टोर्स व मोबाइल की दुकान से खरीदा जा सकेगा। ब्रांड साइट पर रियलमी 15एक्स Red, Blue और Purple कलर शेड्स में दिखाया गया है जिन्हें अलग अलग नाम से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ऑफिशियल फोन डिटेल्स यहां क्लिक कर देखी जा सकती है।

गौरतलब है कि realme 15x 5G प्राइस बीते दिनों लीक में सामने आ चुका है। टिपस्टर के मुताबिक यह मोबाइल तीन वेरिएंट्स में लाया जाएगा जिसकी कीमत 16,999 रुपये से शुरू होगी। यह 6GB RAM + 128GB Storage का प्राइस होगा। वहीं 8GB RAM वाला 5G फोन 128GB और 256GB जीबी मेमोरी पर लाया जा सकता है जिनका लॉन्च प्राइस 17,999 रुपये और 19,999 रुपये बताया जा रहा है। बहरहाल पुख्ता कीमत के लिए 1 अक्टूबर का इंतजार किया जा रहा है।

रियलमी ने खुलासा कर दिया है कि नया 15एक्स 5जी फोन 7,000mAh battery पर लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले सीरीज में लाए गए realme 15, realme 15T और realme 15 Pro स्मार्टफोन भी 7,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करते हैं। हालांकि इनकी बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 80W फास्ट चार्जिंग दी गई है लेकिन realme 15x 5G फोन को कंपनी 60W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस कर बाजर में उतारेगी।

realme 15x 5G फोन सेल्फी के शौकिन यूजर्स के लिए खास साबित हो सकता है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही खुलासा कर दिया है कि यह 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा वाला 5जी फोन होगा। बताते चलें कि रियलमी 15, 15टी और 15 प्रो भी 50MP Selfie कैमरा सपोर्ट करते हैं। वहीं रियलमी 15एक्स के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

लीक्स के अनुसार रियलमी 15एक्स 5जी फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर लॉन्च होगा। यह 6नैनोमीटर पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह कुछ पुराना मोबाइल चिपसेट है जो यूजर्स को निराश कर सकता है। गौरतलब है कि इसी मीडियाटेक प्रोसेसर वाले फोन 10 हजार रुपये से भी कम कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हैं जिनमें iQOO Z10 Lite और itel Zeno शामिल हैं। वहीं realme 15x 5G फोन में 8GB एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी भी मिल सकती है।

रियलमी 15एक्स फोन 6.8-इंच की​ पंच-होल ​डिस्प्ले पर लॉन्च होगा। आशा है कि इसपर 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। अगर लीक हुआ प्राइस सही है तो 18 हजार रुपये से कम में यह फोन ग्राहकों को बड़ी बैटरी और बढिया सेल्फी कैमरा प्रदान करेगा। वहीं फोन में IP69 रेटिंग भी मिल सकती है जो इसे डस्टप्रूफ और वॉटरप्रूफ भी बनाएगी।

realme 15x 5G फोन के अलावा इसी प्राइस रेंज के OPPO K13x, Infinix Hot 60 और POCO M7 5जी फोन भी यूजर्स द्वारा पसंद किए जा सकते हैं। ओपो के13एक्स में 6000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग मिलती है। वहीं इनफिनिक्स हॉट 60 स्मार्टफोन में Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर पर काम करता है। इसी तरह पोको एम7 में यूजर्स को Snapdragon 4 Gen 2 की पावर मिलेगी।

Realme 15x Price
Rs. 16,979
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here