
फ्लैगशिप स्मार्टफोन का दौर तेजी पकड़ने वाला है। यह साल 2025 जाते-जाते कई पावरफुल मोबाइल फोंस का साक्षी बनने वाला है। इन्हीं में से एक ओपो फाइंड एक्स9 सीरीज होगी जो 16 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत OPPO Find X9 और OPPO Find X9 Pro लाए जाएंगे जिनकी स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले ही सामने आ गई है। ये दोनों स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर पर काम करेंगे जिनकी लीक स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
सबसे पहले परफॉर्मेंस पावर की बात करें तो ओपो फाइंड एक्स9 सीरीज में MediaTek का सबसे नया और ताकतवर Dimensity 9500 ऑक्टा-प्रोसेसर दिया जाएगा। यह 3नैनोमीटर (3nm) आर्किटेक्चर पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.7GHz से लेकर 4.21GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। Find X9 और Find X9 Pro दोनों ही स्मार्टफोन इस प्रोसेसर पर लॉन्च किए जाएंगे।

ओपो फाइंड एक्स9 प्रो की बात करें तो सामने आए लीक के अनुसार यह स्मार्टफोन 6.78-इंच की 1.5के स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यह LTPO OLED पैनल पर बनी फ्लैट डिस्प्ले हो सकती है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही इस फोन में अल्ट्रासोनिग फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी मिल सकता है। लीक की मानें तो यह IP69 रेटिंग वाला फोन होगा जो इसे वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाएगा।
OPPO Find X9 Pro में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल मेन LYT828 सेंसर के साथ 200 मेगापिक्सल Periscope HP5 लेंस, 50 मेगापिक्सल Ultra Wide एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल True Chroma सेंसर दिया जा सकता है। वहीं फ्रंट पर 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर देखने को मिल सकता है। लीक की मानें तो यह ओपो फाइंड एक्स9 प्रो 5जी फोन को 7500mAh बैटरी पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी और 50W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।

ओपो फाइंड एक्स9 5जी फोन की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन LYT808 सेंसर, 50 मेगापिक्सल Ultra Wide JN5 सेंसर, 50 मेगापिक्सल Periscope LYT600 लेंस और 2 मेगापिक्सल True Chroma सेंसर दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस ओपो मोबाइल में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
लीक के अनुसार OPPO Find X9 में पावर बैकअप के लिए 7025mAh बैटरी दी जा सकती है। वहीं इसे चार्ज करने के लिए प्रो मॉडल की ही तरह 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है। लीक के अनुसार यह कॉम्पैक्ट फोन होगा जिसे 6.59-इंच ही 1.5के स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में भी कंपनी फ्लैट ओएलइडी पैनल पर इस्तेमाल कर सकती है।

कंपनी की ओर से फिलहाल फाइंड एक्स9 सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि नवंबर के अंत या दिसंबर के शुरुआती दिनों में इसे बाजार में उतार दिया जाएगा। बताते चलें OPPO Find X9 series के अलावा Vivo X300 और X300 Pro फोन भी इसी मीडियाटेक Dimensity 9500 प्रोसेसर पर लॉन्च होंगे जो ओपो मोबाइल्स को टक्कर देंगे।
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 की टक्कर में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर भी मार्केट में आ चुका है और OnePlus 15, iQOO 15 व realme GT 8 Pro इसी चिपसेट पर पेश किए जा सकते है। बताते चलें कि बीते दिनों Xiaomi 17 Pro और 17 Pro Max चीन में लॉन्च हुए हैं, ये दोनों भी स्नेपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 पर काम करते हैं।









