
लेनोवो के Motorola ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर अपने नए स्मार्टफोन Moto X70 Air के लॉन्च की घोषणा कर दी है। कंपनी ने इसे अगले महीने चीन में पेश करने की बात कंफर्म की है। इसे लेकर माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर जानकारी दी गई है। ब्रांड ने इसके लिए ‘Air with AI’ टैगलाइन का उपयोग किया है, जिससे साफ है कि फोन बेहद स्लिम डिजाइन और शानदार AI फीचर्स के साथ आएगा। आइए, आगे आपको डिवाइस की डिटेल्स बताते हैं।
आप नीचे दिए गए टीजर पोस्टर में देख सकते हैं कि Moto X70 Air को ग्रीन कलर में दिखाया गया है। यह कलर किस नाम से आएगा इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। इसमें पतला फ्रेम दिया गया है और राइट साइड पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक छोटा होल भी दिखाई दे रहा है जो संभवतः माइक्रोफोन या किसी और ओपनिंग के लिए हो सकता है। फोन के साइड पैनल और रियर पैनल दोनों फ्लैट डिजाइन वाले हैं।

रियर साइड पर कैमरा मॉड्यूल पैनल में ही लगा है। जहां दो बड़े गोलाकार कैमरा यूनिट्स दिखाई दे रहे हैं। जिनके चारों ओर कॉपर कलर एक्सेंट्स हैं। कुल मिलाकर इससे यह कंफर्म होता है कि डिवाइस में कम से कम दो कैमरा सेंसर होंगे। इसके अलावा रियर पैनल पर टेक्सचर्ड मैटीरियल देखा जा सकता है।
कंपनी ने फिलहाल केवल डिजाइन और कुछ खास फीचर्स की झलक दिखाई है। जबकि अन्य स्पेसिफिकेशंस को लेकर जानकारी आना बाकि है। हालांकि ‘Air विद AI’ टैगलाइन से उम्मीद है कि इसमें कई AI-आधारित स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।
आगामी Moto X70 Air उन यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया जा सकता है। जो प्रीमियम लुक्स, पतले और स्टाइलिश डिजाइन व दमदार परफॉरमेंस चाहते हैं। उम्मीद है कि यह फोन चीन के बाजार में आने के बाद Oppo, Vivo और Xiaomi जैसी कंपनियों के मोबाइल्स से मुकाबला कर सकता है। हालांकि अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है इसलिए हम आपको सही सुझाव लॉन्च के बाद ही दे पाएंगे।

यदि आप एक ऐसा स्मार्टफोन पसंद करते हैं जो स्टाइलिश और स्लिम डिजाइन प्रदान करे व फीचर्स भी तगड़े मिल जाए तो Moto X70 Air के लिए वेट किया जा सकता है। हम आपको आने वाले फोन के बारे में लगातार अपडेट देंगे। 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।









