
अपनी ट्रांसपेरेंट डिजाइन के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाला Nothing नई स्मार्टफोन सीरीज लेकर आ सकता है। खबर है कि ब्रांड अपनी “a” सीरीज का नया मिड-रेंज फ्लैगशिप लॉन्च कर सकता है। दरअसल स्मार्टप्रिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरीज का टॉप मॉडल Nothing Phone (4a) Pro IMEI डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है। वहीं, इससे पहले Nothing Phone (4a) भी लिस्टिंग में सामने आया था। जिससे इनके जल्द आने की संभावना बढ़ गई है। आइए, आगे आपको आगामी श्रृंखला से जुड़ी डिटेल्स देते हैं।
IMEI डेटाबेस में Nothing Phone (4a) Pro को मॉडल नंबर A069P के साथ लिस्ट देखा गया है। जबकि पूर्व में Nothing Phone (4a) का मॉडल नंबर A069 सामने आया था। यह पैटर्न कंपनी की पिछली “a” सीरीज से मिलता-जुलता है। जहां Nothing Phone (3a) का मॉडल नंबर A059 और Pro मॉडल का A059P था। इसलिए उम्मीद है कि आगामी नथिंग फोंस Phone (4a) और Phone (4a) Pro हो सकते हैं। इस लिस्टिंग में स्पेक्स सामने नहीं आए हैं, लेकिन बाजार में इन मोबाइल्स के जल्द आने का संकेत मिल गया है।

पूर्व में आए Nothing Phone (3a) की बात करें तो यह Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर, 6.77-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप (जिसमें 2× टेलीफोटो लेंस शामिल था) के साथ आता है। फोन में 5000mAh बैटरी और 50W फास्ट चार्जिंग के साथ Glyph Interface डिजाइन दिया गया था।
Nothing Phone (3a) Pro फोटोग्राफी के लिए शानदार था। इसमें 2× टेलीफोटो लेंस की जगह 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3× ऑप्टिकल जूम के साथ) दिया गया था। साथ ही, 50MP फ्रंट कैमरा और eSIM सपोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई थी। जबकि अन्य खूबियां बेस मॉडल जैसी ही थी।
पूर्व मॉडल के स्पेसिफिकेशंस से लगता है कि आगामी Nothing Phone (4a) Pro में Snapdragon 7 Gen सीरीज का अपग्रेडेड चिपसेट मिल सकता है। जिससे AI और परफॉरमेंस दोनों बेहतर हो सकते हैं। कैमरा में 3× ऑप्टिकल जूम को बरकरार रखा जा सकता है। साथ ही एडवांस सेंसर देखने को मिल सकते हैं। फोन के वीडियो क्वालिटी और लो-लाइट अनुभव में भी सुधार हो सकता है। डिवाइस में बड़ी बैटरी और 50W से ज्यादा चार्जिंग स्पीड मिलने की उम्मीद की जा सकती है।
फिलहाल Nothing Phone (4a) सीरीज को लेकर ज्यादा डिटेल्स नहीं मिली हैं इसलिए इसके बारे में अभी हम आपको इतना ही कहेंगे की और जानकारी आने का इंतजार करें। हम आपको अन्य अपडेट आते ही सही सुझाव दे पाएंगे। हालांकि IMEI डेटाबेस में लिस्टिंग ने यह साफ कर दिया है कि कंपनी जल्द ही अपने नए मिड-रेंज फोंस को पेश कर सकती है। यदि आप आने वाले समय में यूनिक डिजाइन वाला फोन लेने की इच्छा रखते हैं तो इस लाइनअप का इंतजार किया जा सकते है। हम आपको लगातार इसकी डिटेल्स देंगे। 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।









