
Samsung ने भारत में अपनी चर्चित S25 सीरीज के तहत Samsung Galaxy S25 FE को इसी महीने लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी ने इसकी सेल शुरू कर दी है। यह प्रीमियम डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें आपको 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 8GB रैम, Exynos 2400 चिपसेट जैसे कई स्पेसिफिकेशंस मिलते हैं। आइए, आगे कीमत, ऑफर्स और उपलब्धता की जानकारी विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy S25 FE 5G के 8GB+128GB वैरियंट की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है। वहीं, 8GB + 256GB मॉडल 65,999 रुपये और टॉप वैरियंट 8GB + 512GB मॉडल 77,999 रुपये में आता है। यह फोन Samsung.com, Samsung स्टोर्स, चुनिंदा रिटेल स्टोर्स और अन्य ऑनलाइन पोर्टल्स से खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे Navy, Jet-Black और White जैसे तीन रंगो में लिया जा सकता है।
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को 12,000 रुपये का स्टोरेज अपग्रेड ऑफर मिलेगा। यानी 256GB खरीदने पर 512GB स्टोरेज वाला मॉडल मिल सकता है। इसके साथ ब्रांड के Galaxy Buds3 FE पर 4,000 रुपये की छूट और दो साल की स्क्रीन प्रोटेक्शन सिर्फ 4,199 रुपये में मिल सकती है। बैंक ऑफर के तहत 5,000 रुपये का कैशबैक भी मिल सकता है। यही नहीं 24 महीनों तक नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी दिया जा रहा है।

Samsung Galaxy S25 FE में 6.7 इंच का FHD+ डायनामिक AMOLED इन्फिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1900 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। इस स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ से सुरक्षा मिलती है। यह स्मार्टफोन 4nm पर बने Samsung Exynos 2400 चिपसेट और Xclipse 940 GPU के साथ आता है। इसमें 8GB RAM और 128GB, 256GB, 512GB स्टोरेज जैसे ऑप्शन मिलेंगे। यह डिवाइस Android 16 आधारित One UI 8 पर रन करता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 8MP OIS टेलीफोटो कैमरा (3X ऑप्टिकल जूम) के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,900mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावर शेयर सपोर्ट वाली है।
अन्य फीचर्स के रूप में फोन IP68 रेटिंग के साथ वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट है। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस स्टेरियो स्पीकर्स और USB Type-C पोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, NFC और GPS सपोर्ट दिया गया है।
Samsung Galaxy S25 FE उन ग्राहकों के लिए हो सकता है जो फ्लैगशिप-लेवल फीचर्स के साथ सैमसंग ब्रांड के फोन लेना पसंद करते हैं। इसका मुकाबला भारत में OnePlus 13R, iQOO 13 और vivo X200 FE जैसे स्मार्टफोंस से हो सकता है। यह डिवाइस भी तगड़ा परफॉरमेंस दे सकते हैं। हालांकि सैमसंग इन सब से हर मामले में आगे रह सकता है, लेकिन बैटरी और चार्जिंग से निराशा हो सकती है।

यदि आप ऐसा फोन लेना चाहते हैं जिसमें प्रीमियम डिस्प्ले, कैमरा, परफॉरमेंस और सैमसंग का क्लीन सॉफ्टवेयर व सुरक्षा मिल जाए तो Galaxy S25 FE आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसके लॉन्च ऑफर्स को देखते हुए अभी यह और भी आकर्षक लग सकता है। इसलिए आप इसे खरीद सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही और खबरों के लिए 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।









