
Samsung ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy F07 लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस फोन को खासतौर पर उन यूजर्स के लाई है जो सस्ते में बड़ा डिस्प्ले, लंबा बैटरी बैकअप और अच्छा परफॉरमेंस तलाश रहे हैं। खास बात यह है कि फोन में आपको 6 साल यानी 2031 तक का एंड्राइड अपडेट भी मिल जाएगा। आइए, आगे कीमत और खूबियां विस्तार से जानते हैं।
कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy F07 सिंगल 4GB RAM+ 64GB स्टोरेज के साथ आया है। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 6,999 रुपये रखी गई है। जबकि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर यह 7,699 रुपये में लिस्टेड है। इस कीमत के लिहाज से यह Redmi A5, Realme C63 और Infinix Smart 10 जैसे बजट मोबाइल्स को टक्कर दे सकता है। हालांकि सैमसंग में मिलने वाला अच्छा परफॉरमेंस, सुरक्षा और एंड्राइड अपडेट इसे आगे रख सकता है।

खूबियों की बात करें तो Samsung Galaxy F07 में 6.7-इंच का HD+ PLS LCD डिस्प्ले मिलता है। इस पर 1600×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है। इसका डिजाइम स्लिम है और फोन 7.6mm पतला और 184 ग्राम वजन वाला है।
फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी स्पीड 2.2GHz + 2.0GHz है। यह रोजमर्रा के काम, सोशल मीडिया और हल्की-फुल्की गेमिंग के लिए अच्छा लग सकता है। इसमें 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रो SD कार्ड से 2TB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
Samsung Galaxy F07 में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर (F1.8) और 2MP सेकेंडरी कैमरा (F2.4) लगा है। इसमें ऑटोफोकस और LED फ्लैश भी दिया गया है। वहीं, फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। यह फोन FHD वीडियो रिकॉर्डिंग (30fps) और स्लो-मोशन (120fps @HD) सपोर्ट कर सकता है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है, जिसके लिए लंबे समय तक चलने का दावा किया गया है। यह फोन Android 15 OS पर काम करता है और 2031 तक ओएस और सिक्योरिटी अपडेट मिलने की गारंटी दी गई है।

फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ 4G LTE, Wi-Fi (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth v5.3 और USB Type-C पोर्ट है। इसमें GPS, Glonass, Beidou, Galileo और QZSS जैसी लोकेशन सेवाएं मिलती हैं। इसके अलावा, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर भी हैं।
Samsung Galaxy F07 उन यूजर्स के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है जो किफायती दाम में सैमसंग का डिवाइस लेने की इच्छा रखते हैं। साथ ही बड़ी बैटरी, बेसिक फोटोग्राफी और परफॉरमेंस चाहते हैं।
यदि आप 7,000 रुपये से भी कम बजट का फोन लेना चाहते हैं। जिसमें बड़ी बैटरी, बेसिक फोटोग्राफी व परफॉरमेंस और क्लीन सॉफ्टवेयर अपडेट सपोर्ट मिले तो Samsung Galaxy F07 आपके लिए सही विकल्प साबित हो सकता है। हालांकि, अगर आपको 5G सेवा चाहिए तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प नहीं है। इसके बजाए आप अन्य मिड रेंज ऑप्शंस देख देख सकते हैं।









