Realme C73 5G अब सिर्फ 9,999 रुपये में, मिलेगी 6000mAh बैटरी और 32MP कैमरा

Join Us icon

Realme ने अपने बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन Realme C73 5G पर आकर्षक ऑफर पेश किया है। जिससे ग्राहक सिर्फ 9,999 रुपये इसे खरीद सकते हैं। यह ऑफर केवल अक्टूबर की 5 से 12 तारीख तक लागू रहेगा। बता दें कि यह मोबाइल इस रेंज में आपको MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 4GB RAM (12GB तक डायनेमिक RAM एक्सपेंडेबल) +128GB स्टोरेज, 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले, 32MP GALAXYCORE रियर कैमरा जैसे कई फीचर्स प्रदान करता है। आइए, आगे डील को विस्तार से जानते हैं।

लेटेस्ट ऑफर के बाद Realme C73 5G के 4GB + 64GB वैरियंट की कीमत सिर्फ 9,999 रुपये हो गई है, जो पहले 10,499 रुपये में बिक रहा था। वहीं, 4GB + 128GB मॉडल की कीमत अब 10,999 रुपये है यह पहले 11,499 रुपये में सेल हो रहा था। यह फ्लैट 500 रुपये का डिस्काउंट 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025 तक रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा। यूजर्स इसे अपने नजदीकी रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं यानी सीमित समय के लिए यह डील फायदेमंद साबित हो सकती है।

realme-c73-5g-flat-500rs-offer-india

फोन में 6nm MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ 8-core CPU और Mali G57 MC2 GPU दिया गया है। डिवाइस में 4GB रैम है। जिसे 12GB तक डायनेमिक RAM के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिस्प्ले के मामले में 6.67 इंच HD+ पैनल है इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाएगा।

फोन को चलाने के लिए बैटरी 6000mAh की दी गई है इसे चार्ज करने के लिए 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। कैमरा सेटअप में 32MP GALAXYCORE रियर कैमरा और 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया हैं।

यह फोन 5G + 5G डुअल मोड, Bluetooth 5.3, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, डुअल सिम सपोर्ट और USB Type-C पोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा सुपर लाइनर स्पीकर, Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन और AI कैमरा मोड्स भी दिए गए हैं।

Realme C73 5G उन ग्राहकों के लिए बढ़िया साबित हो सकता है जो बजट में बड़ी बैटरी से लंबा बैकअप, स्मूद डिस्प्ले, अच्छा परफॉरमेंस और कैमरा चाहते हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Infinix Hot 60i 5G, Samsung Galaxy M16 5G और Moto G35 जैसे स्मार्टफोंस से हो सकता है। हालांकि C73 5G ऑफर के साथ अभी आगे रह सकता है।

यदि आप एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो बड़ी बैटरी, HD+ 120Hz डिस्प्ले, अच्छा कैमरा और 5G सपोर्ट प्रदान करे तो Realme C73 5G लिया जा सकता है। आखिर में फिर से याद दिला दें कि यह ऑफर केवल 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक रिटेल स्टोर मिलेगा। बाकि आप और खबरों के लिए 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here