iQOO Neo 11 स्मार्टफोन 7500mAh बैटरी, Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ हो सकता है लॉन्च, लीक हुए स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon

iQOO चीन में नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। जिसे iQOO Neo 11 नाम से लाया जा सकता है। इसे लेकर पहली भी जानकारी सामने आ चुकी है। जो टिप्स्टर Digital Chat Station (DCS) ने शेयर की थी। वहीं, अब टिप्स्टर Smart Pikachu ने दावा किया है कि यह डिवाइस इस बार फ्लैगशिप-लेवल परफॉरमेंस अपग्रेड के साथ आ सकता है। यही नहीं कीमत भी किफायती रखी जा सकती है। आइए, आगे लीक में सामने आई खूबियां विस्तार से जानते हैं।

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार आगामी iQOO Neo 11 में 2K रिजॉल्यूशन वाला OLED फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसमें अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद रह सकता है।

परफॉरमेंस के लिए फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिल सकता है। यानी इस बार प्रोसेसर को लेकर बड़ा अपग्रेड मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन में पहले से और ज्यादा 7,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसे चार्ज करने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हो सकता है। गेमिंग के शौकीनों के लिए इसमें मॉन्स्टर सुपरकोर इंजन दिए जाने की बात सामने आई है। यह iQOO 15 में भी मिल सकता है। इससे गेमप्ले के दौरान फ्रेम रेट स्मूद और स्टेबल बने रह सकते हैं।

iqoo-neo-11-specs-leak

डिजाइन की बात करें तो पूर्व लीक में बताया गया है था कि iQOO Neo 11 का लुक इसके पिछले मॉडल जैसा ही रह सकता है, लेकिन इसमें अब मेटल फ्रेम और IP68 रेटिंग दी जा सकती है। जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रह सकता है।

कीमत की बात करें तो अपकमिंग iQOO Neo 11 की संभावित कीमत चीन में करीब 2,500 युआन (लगभग 29,000 रुपये) सामने आ थी। जिससे यह सेगमेंट में जबरदस्त वैल्यू-फॉर-मनी फ्लैगशिप के रूप में अच्छा विकल्प बन सकता है।

कंपटीशन की बात करें तो लॉन्च होने के बाद iQOO Neo 11 का मुकाबला इस महीने चीन में लॉन्च होने वाले अन्य संभावित फोंस OnePlus Ace 6, Realme GT 8 और Redmi K90 से हो सकता है। यह सभी डिवाइस गेमिंग और परफॉरमेंस के लिए बढ़िया हो सकते हैं। हालांकि कौनसा सबसे आगे रहेगा बाजार में आने के बाद ही पता चल पाएगा।

बता दें कि फिलहाल iQOO 15 की लॉन्चिंग भारत में कंफर्म हो चुकी है और उम्मीद है कि यह नवंबर में पेश किया जा सकता है। वहीं, iQOO Neo 11 भारत में लॉन्च होगा या नहीं इसे लेकर डिटेल्स नहीं मिली हैं।

यदि आप एक ऐसे ग्राहक हैं जो गेमिंग, परफॉरमेंस और बैटरी बैकअप को ज्यादा पसंद करते हैं तो iQOO Neo 11 के लिए रुक सकते हैं। हम आपको इसे लेकर लगातार अपडेट देंगे। हमारे साथ बने रहें। (सोर्स)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here