
पिछले महीने Qualcomm ने अपने सबसे पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 का प्रदर्शन किया था जिसके बाद कई मोबाइल ब्रांड्स ने अपने फोन इस प्रोसेसर पर लाने की घोषणा कर दी थी। इन नामों में OnePlus, Xiaomi, realme और iQOO जैसे ब्रांड प्रमुख है। इन्हीं में से एक रियलमी ने घोषणा की थी कि वह सबसे पहले Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर वाला फोन realme GT 8 Pro लाने वाली है। हमें जो खबर मिली थी उसके अनुसार कंपनी 18 से 20 नवंबर के बीच इस फोन को लॉन्च करने का प्लान कर रही थी।
परंतु इसी बीच 91मोबाइल्स ने एक्सक्लूसिव जानकारी के तहत बताया कि 13 नवंबर को वनप्लस अपने फ्लैगशिप फोन OnePlus 15 को भारत सहित ग्लोबली लॉन्च कर सकती है। इस खबर के बाद रियलमी अपनी लॉन्च स्ट्रेटजी में बदलाव करने की योजना बना रही है। इंडस्ट्री सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी realme GT 8 Pro को 10 नवंबर से 12 नवंबर के बीच लॉन्च कर सकती है। ज्यादा संभावना 11 नवंबर के लॉन्च को लेकर है।
रियलमी द्वारा उसके फ्लैगशिप फोन का लॉन्च प्रीपोन किए जाने का मुख्य कारण वनप्लस 15 लॉन्च ही माना जा रहा है। क्योंकि कंपनी चाहती है कि realme GT 8 Pro इंडिया का पहला Snapdragon 8 Elite Gen 5 वाला फोन बने। लेकिन यदि पुरानी डेट 18 से 20 नवंबर के बीच ही यह फोन लाया जाता तो वनप्लस 15 यह बाजी मार जाता है और भारतीय बाजार का पहला स्नेपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 प्रोसेसर वाला फोन बना जाता। यानी ‘फर्स्ट’ का टाइटल पाने के लिए जीटी 8 प्रो की लॉन्च डेट निर्धारित तिथि से पहले की जा सकती है।
रियलमी इस बात का दावा पहले ही कर चुकी है कि उनका अपकमिंग मोबाइल जीटी 8 प्रो 40,00,000+ AnTuTu score अचीव करेगा। गौरतलब है कि कंपनी की ‘जीटी’ सीरीज फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स के लिए ही पहचानी जाती है। इससे पहले पिछले साल 2024 में GT 7 Pro को Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर लॉन्च किया गया था। हमारी टेस्टिंग में यह स्मार्टफोन 28,10,079 एनटूटू स्कोर प्राप्त कर चुका है। वहीं अब इस मोबाइल का सक्सेसर GT 8 Pro भी स्नेपड्रैगन 8 एलिट के सक्सेसर 8 Elite Gen 5 पर लाया जा रहा है।
ताकतवर प्रोसेसर के साथ ही रियलमी जीटी 8 प्रो में GT BOOST 3.0 टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी। रियलमी की मानें तो GT 8 Pro 5G फोन में BGMI और Genshin Impact मोबाइल गेम्स को एक साथ खेला जा सकेगा और दोनों में ही हाई फ्रेम रेट मिलेगी। यह डिवाइस हाई परफॉर्मेंस और हैवी गेमिंग की काबिलियत के साथ आएगा। अगर स्नेपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 की बात करें तो 3नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बनाया गया ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस मोबाइल चिपसेट में 3.63GHz स्पीड वाले 6 परफॉर्मेंस कोर और 4.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला डुअल प्राइस कोर शामिल है। यह Qualcomm Oryon CPU है जो कंपनी के अनुसार सिंगल-कोर सीपीयू परफॉर्मेंस को 20%, मल्टी-कोर सीपीयू परफॉर्मेंस को 17% और सीपीयू पावर एफिशियंसी को 35% तक बढ़ा सकता है। इसमें एडवांस Hexagon NPU भी दिया गया है जो 37% तक अधिक फास्ट है।
रियलमी जीटी 8 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सामने आए लीक्स के अनुसार यह मोबाइल 16GB RAM पर लॉन्च किया जा सकता है।फोटोग्राफी के लिए इस अपकमिंग रियलमी 5जी फोन में 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता जिसके साथ 50 मेगापिक्सल OIS सेंसर और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी मिल सकता है। लीक्स की मानें तो रियलमी जीटी 8 प्रो में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच 2K स्क्रीन मिलेगी। वहीं पावर बैकअप के लिए इसे 7,000mAh बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है।