54,250 रुपये सस्ता हुआ Samsung Galaxy S24 Ultra 5G, जानें नई कीमत और कहां से खरीदें

Join Us icon

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G प्रीमियम डिजाइन, शानदार कैमरा और दमदार परफॉरमेंस के साथ कई भारतीयों का ड्रीम फोन रहा है। इसके अपग्रेड Samsung Galaxy S25 Ultra 5G आने के बाद फोन का दाम लगातार कम हो रहा है। यदि आप भी इन दिनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो लेटेस्ट ऑफर आपको शानदार लग सकता है क्योंकि ब्रांड पूरे 54,250 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। जिसकी वजह से आप फोन को अब तक की सबसे कम प्राइस में ले पाएंगे। आइए, आगे नई कीमत, ऑफर, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशंस विस्तार से जानते हैं।

Amazon पर सीमित समय के लिए Galaxy S24 Ultra पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत लॉन्च प्राइस 1,29,999 रुपये से 54,250 रुपये कम हुई है यानी यह आपको सिर्फ 75,749 रुपये में मिलेगा। वहीं, इसका 12GB RAM + 512GB स्टोरेज लॉन्च प्राइस 1,39,999 से डिस्काउंट के बाद केवल 85,999 रुपये का हो गया है। यही नहीं आपको नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर और क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक जैसी सुविधाएं भी मिल जाएंगी।

यह ऑफर केवल Amazon वेबसाइट पर सीमित समय के लिए उपलब्ध है। कलर्स की बात करें तो फोन को Titanium Black, Titanium Gray और Titanium Violet जैसे तीन रंगों में खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Samsung Galaxy S24 Ultra 5G में 6.8 इंच QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2600nits ब्राइटनेस, Vision Booster टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 आक्टाकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें क्वॉड रियर कैमरा है जिसमें 200MP वाइड (f/1.7), 12MP अल्ट्रा-वाइड (f/2.2), 50MP 5x Telephoto (f/3.4), 10MP Telephoto (f/2.4) लेंस है। वहीं, सेल्फी के लिए 12MP फ्रंट कैमरा है। बैटरी के मामले में 5,000mAh साइज और 45W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस फास्ट चार्जिंग 2.0 दी गई है। अन्य फीचर्स में IP68 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB Type-C 3.2, Wi-Fi 7, S-Pen सपोर्ट है।

Galaxy S24 Ultra उन ग्राहकों के लिए परफेक्ट हो सकता है जो बेहतरीन कैमरा क्वालिटी, परफॉरमेंस और लंबी बैटरी लाइफ पसंद करते हैं। यह iPhone 16 Pro Max, Vivo X200 Pro और Oppo Find X8 Pro जैसे मॉडल्स से मुकाबला करता है। हालांकि Galaxy S24 Ultra का 200MP कैमरा, S-Pen सपोर्ट, ब्रांड वैल्यू और तगड़ा परफॉरमेंस इसे आगे रखता है।

यदि आप फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तलाश में हैं और कम दाम में डिवाइस लेने चाहते हैं तो Samsung Galaxy S24 Ultra बढ़िया ऑप्शन है इसे आप खरीद सकते हैं। उम्मीद करते हैं यह डील आपके काम आई होगी। ऐसी ही और खबरों के लिए 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here