OnePlus 13 बिक रहा है लॉन्च प्राइस से 9000 रुपये सस्ता! OnePlus 15 से पहले आई तगड़ी डील

Join Us icon

OnePlus 15 का इंतजार सिर्फ कंपनी के फैन ही नहीं बल्कि अन्य मोबाइल यूजर भी बेसब्री से कर रहे हैं। यह फ्लैगशिप फोन अगले महीने नवंबर में भारत में लॉन्च हो सकता है। लेकिन इस स्मार्टफोन के बाजार में आने से पहले ब्रांड के ही OnePlus 13 को सस्ते रेट पर खरीदने का जबरदस्त मौका आया है। यह मोबाइल अपने लॉन्च प्राइस से 9,000 रुपये सस्ते में खरीदने का अवसर मिल रहा है। वनप्लस 13 पर डिस्काउंट और कैशबैक दिया जा रहा है जिसकी पूरी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

वनप्लस 13 5जी फोन 66,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। यह 12GB RAM वाले फोन का रेट था। अब शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर यही वेरिएंट 61,999 रुपये में सेल के लिए लिस्ट कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन का रियल सेलिंग प्राइस है। यानी कोई भी ग्राहक OnePlus 13 5G फोन को इस रेट पर खरीद सकता है और इसके लिए किसी बैंक कार्ड या कूपन इत्यादि की भी जरूरत नहीं है।

5 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट देने के साथ ही वनप्लस 13 पर 4 हजार का बैंक ऑफर भी जारी किया गया है। Flipkart ऑथराइज्ड SBI credit कार्ड और Axis Bank Credit या Debit card से पेमेंट करने पर 4,000 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जाएगा। इस कैशबैक के बाद OnePlus 13 का इफेक्टिव प्राइस 57,999 रुपये पड़ेगा।

फ्लैट डिस्काउंट और कैशबैक को मिलाकर वनप्लस 13 5जी फोन की कीमत लॉन्च प्राइस से 9,000 रुपये कम पड़ रही है। वहीं नॉर्मल एसबीआई कार्ड से पेमेंट करने पर भी यूजर्स को 1000 रुपये की छूट दी जा रही है। OnePlus 13 को डिस्काउंट पर खरीदने के लिए और इस 12जीबी रैम वाले 5जी फोन पर मिल रहे ऑफर्स की जानकारी के लिए (यहां क्लिक) करें।

OnePlus 13 क्वालकॉम के 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने Snapdragon 8 Elite ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है जो 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में 26,89,625 AnTuTu Score अचीव कर चुका है। मोबाइल गेमिंग के लिए इसमें Bionic vibration motor Turbo लगाई गई है जो गेम में 4D vibration का एक्सपीरियंस देती है। वहीं हैवी प्रोसेसिंग के दौरान डिवाइस को ठंडा रखने के लिए इसमें 9925mm VC heat डिसपेशन एरिया दिया गया है।

वनप्लस 13 5जी फोन DisplayMate A++ रेटिंग वाली 6.82-इंच की 2K+ स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह LTPO AMOLED पैनल पर बनी है जिसपर पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग, 4500nits पीक ब्राइटनेस और अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वनप्लस 13 में 6,000एमएएच बैटरी लगी है जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए OnePlus 13 स्मार्टफोन Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.6 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर दिया गया है जो 23mm फोकल लेंथ सपोर्ट करता है। इसके साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Ultra-wide और एफ/2.6 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल periscope telephoto सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस फोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

अगर आप सोच रहे हैं कि OnePlus 13 खरीदें या नहीं। तो बता दें कि 60 हजार से कम में वनप्लस 13 खरीदना बुरा सौदा नहीं है। इसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स हाईएंड हैं जो इसे फ्लैगशिप फोन बनाती है। हालांकि हम आपको यह सलाह भी देना चाहते हैं कि कुछ दिन और यानी OnePlus 15 इंडिया लॉन्च का इंतजार भी किया जाना चाहिए। क्योंकि हो सकता है कि वनप्लस 15 लॉन्च होने के बाद वनप्लस 13 का प्राइस और भी कम हो जाए।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here