
नया फ्लैगशिप कीलर आ गया है। लंबे इंतजार के बाद आज OnePlus 15 लॉन्च हो गया है। बेहद ही पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स और एडवांस फीचर्स के साथ वनप्लस 15 ने चीन में एंट्री ले ली है जो कुछ ही दिनों बाद इंडिया में भी लॉन्च हो जाएगा। OnePlus 15 पहला फोन है जिसमें DetailMax image engine लगाया गया है। 16GB RAM और Snapdragon 8 Elite Gen 5 की ताकत वाले फोन की कीमत और अन्य सभी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
वनप्लस 15 एलुमिनियम फ्रेम पर बना है जिसमें इंडस्ट्री का पहला micro-arc oxidation ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किया गया। कंपनी का दावा है कि यह रॉ एलुमिनियम से 3.4 गुणा अधिक टफ और टाइटेनियम से 1.5 गुणा अधिक मजबूत है। मोबाइल को IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग प्राप्त है जो धूल व पानी के साथ ही चाय या तेल जैसे पदार्थ गिरने पर भी फोन को सुरक्षित रखती है।

OnePlus 15 5G फोन में 6.78-इंच की 1.5K स्क्रीन दी गई है। यह फ्लैट डिस्प्ले है जिसे थर्ड जेनरेशन वाले BOE Flexible Oriental OLED पैनल पर बनाया गया है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट और 6000nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। मोबाइल गेमिंग का शौक रखने वाले लोगों के लिए अच्छी बात यह है कि गेम खेलते वक्त यह मोबाइल 165Hz रिफ्रेश रेट आउटपुट प्रदान कर सकता है। इस फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
वनप्लस 15 Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 3 नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना 8-कोर मोबाइल सीपीयू है जो 4.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। बताते चलें कि इससे पहले वाला OnePlus 13 Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर लॉन्च हुआ था जो 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह मोबाइल 26,89,625 एनटूटू स्कोर प्राप्त कर चुका है।

पावर बैकअप के लिए वनप्लस 15 5जी फोन को 7,300mAh Battery पर लॉन्च किया गया है। गौरतलब है कि यह पहली बार है जब कंपनी ने अपनी ‘नंबर’ सीरीज में इतनी बड़ी बैटरी लगाई है। वहीं वनप्लस 13 6,000एमएएच बैटरी पर लाया था। OnePlus 15 की बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 120W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 50W AirVOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 15 5जी फोन ट्रिपल-कैमरा सेटअप सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल Sony LYT700 मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ 50 मेगापिक्सल 3.5x periscope telephoto लेंस और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
कीमत की बात करें तो वनप्लस 15 का प्राइस 50 हजार रुपये के करीब है। यह मोबाइल के बेस वेरिएंट का रेट है जिसे CNY 3999 में लॉन्च किया गया है। इसमें 12GB RAM और 256GB Storage मिलती है। इसी तरह 12GB+512GB की कीमत CNY 4599 (लगभग 57,000 रुपये), 16GB+256GB का प्राइस CNY 4299 (लगभग 53,100 रुपये) और 16GB+512GB का रेट CNY 4899 (लगभग 60,500 रुपये) है।
16GB RAM और 1TB Storage वाला OnePlus 15 CNY 5399 में लॉन्च हुआ है जो 66,700 रुपये के करीब है। वनप्लस 15 5जी फोन चीन में Sand Dune, Absolute Black और Mist Purple कलर्स में बिकेगा। ये ही कलर इंडिया भी आ सकते हैं।
See All Competitors












