
Realme ने भारतीय बाजार में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro का पहला टीजर जारी कर दिया है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर इसका पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि यह फोन RICOH GR के साथ को-इंजीनियर्ड है और बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगा। हालांकि Realme ने लॉन्च की सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह पुष्टि की है कि लॉन्च नवंबर महीने में होगी।
Realme India और Flipkart दोनों के माइक्रोसाइट्स अब लाइव हो चुके हैं, जहां फोन को The Most Powerful GT Yet के नाम से पेश किया गया है। यह फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस होगा, जिसने AnTuTu बेंचमार्क पर 40 लाख से अधिक का स्कोर हासिल किया है। इसके साथ एक HyperVision AI Chip भी दी गई है, जो विजुअल परफॉर्मेंस को बेहतर और AI आधारित ऑप्टिमाइजेशन को अधिक स्मूद बनाती है।
The universe hides stories beyond the horizon.
Discover them with the #realmeGT8Pro, co-engineered with RICOH GR, built to explore beyond definition.
Know More:https://t.co/8V5VLzD9qfhttps://t.co/uvEpSlAcY5#SnapWithoutRules #realmexRICOHGR #ExploreBeyondDefinition pic.twitter.com/ZsaFWkEKid
— realme (@realmeIndia) October 30, 2025
कैमरा क्वालिटी की बात करें, तो Realme ने RICOH GR के साथ पार्टनरशिप की है ताकि यूजर्स को DSLR जैसी फोटो क्वालिटी मिले। कंपनी का कहना है कि फोन 4 Years of Passion. Precision. Perfection. विजन पर आधारित है। Realme के नए टैगलाइन Capture Beyond Definition और Design Beyond Definition कैमरा की एडवांस जूम क्षमता और डिजाइन की प्रीमियम क्वालिटी को दर्शाते हैं।
बता दें कि Realme GT 8 Pro पहले से ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। वहां इसे 21 अक्टूबर को Realme GT 8 के साथ पेश किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत CNY 3,999 (लगभग ₹50,000) है, जबकि टॉप वैरियंट CNY 5,199 (लगभग ₹64,000) में आता है। यह फोन ब्लू, व्हाइट और ग्रीन में उपलब्ध है। भारत में भी इसी रेंज के कलर और कॉन्फिगरेशन के साथ लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है।

फोन के चाइनीज वर्जन में 6.79 इंच का QHD+ AMOLED फ्लेक्सिबल डिस्प्ले दिया गया है,जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 7000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 1.07 बिलियन कलर्स और 3,200Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करते हैं। फोन में क्वॉलकॉम का 3nm Snapdragon 8 Elite Gen 5 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 16जीबी तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है।
कंपनी ने रियलमी जीटी 8 प्रो में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के अनुसार, यह फोन सिर्फ कुछ ही मिनटों में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। इसमें एडवांस कूलिंग सिस्टम, हाई-फिडेलिटी डुअल स्पीकर्स और एआई इमेजिंग इंजन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
भारत में Realme GT 8 Pro का लॉन्च नवंबर 2025 में होने की संभावना है। कंपनी ने पुष्टि की है कि इसे Flipkart और Realme की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बेचा जाएगा। इसकी कीमत भारतीय बाजार में लगभग ₹50,000 से ₹65,000 के बीच रह सकती है।
भारतीय मार्केट में Realme GT 8 Pro की सीधी टक्कर OnePlus 15, iQOO 15 और Xiaomi 15 Pro जैसे फ्लैगशिप फोन्स से होगी। इन सभी स्मार्टफोन्स में एक जैसी प्रीमियम चिपसेट और हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी गई है।
अगर आप एक ऑलराउंडर फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Realme GT 8 Pro का इंतजार कर सकते हैं। यह भारतीय यूजर्स के लिए दमदार और प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन साबित हो सकता है। इसका कैमरा सेटअप, Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, HyperVision AI चिप और 7,000mAh की बैटरी इसे परफेक्ट ऑल-राउंडर डिवाइस बनाते हैं। अगर Realme इस फोन की कीमत को आक्रामक रखती है, तो यह फ्लैगशिप मार्केट में बड़ी हलचल मचा सकता है।









