32MP Selfie कैमरा के साथ नया और सस्ता 5G फोन Moto G (2026) हुआ ग्लोबली लॉन्च

Join Us icon

Motorola ने इंटरनेशनल मंच पर अपनी ‘जी’ सीरीज का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। कंपनी की ओर से Moto G (2026) और Moto G Play (2026) लॉन्च किए गए हैं। ये दोनों ही लो बजट 5G फोन हैं जो सबसे पहले यूएस मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। मोटो जी प्ले (2026) की डिटेल्स आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं। वहीं मोटो जी (2026) की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आगे दी गई है।

मोटो जी (2026) को 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बनाया गया है जो 1604 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह पंच-होल स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000nits ​पीक ब्राइटनेस आउटपुट प्राप्त होता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन लेयर लगाई गई है।

Moto G (2026) 5G फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 16 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो My UX के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2GHz से लेकर 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Arm Mali-G57 MC2 GPU मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए यह लो बजट 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। यह Quad Pixel टेक्नोलॉजी वाला कैमरा सेटअप है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोटोरोला स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एफ/2.5 अपर्चर पर काम करता है।

नया Moto G 5G फोन पावर बैकअप के लिए 5,200mAh battery से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 30W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। मोटो जी (2026) को IP52 रेटिंग के साथ पेश किया गया है जो हल्की फुल्की पानी की बौछारों से ही बचा पाएगी। इसे ज्यादा इफेक्टिव नहीं कहेंगे।

मोटो जी 2026 5जी फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5GHz Wi-Fi और Bluetooth 5.3 के साथ NFC का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में यूजर्स को 3.5mm हेडफोन जैक, Dolby Atmos Stereo स्पीकर और साउड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। मोबाइल की थिकनेस 8.44mm और वजन 202 ग्राम है। इसमें Google Gemini और Circle to Search के विकल्प भी मौजूद है।

मोटो जी (2026) को यूएस में USD 199.99 में लॉन्च किया गया है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 17,699 रुपये के करीब है। इस स्मार्टफोन में 4GB LPDDR4X RAM के साथ 128GB storage मिलती है। यह मोटोरोला स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च होगा या नहीं अभी इस बारे में कुछ पुख्ता नहीं कहा जा सकता है। ग्लोबल मार्केट में यह मोबाइल PANTONE Slipstream और PANTONE Cattleya Orchid कलर में बिकेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here