
रियलमी ने अप्रैल महीने में भारतीय बाजार में realme Narzo 80 Pro 5G फोन लॉन्च किया था। यह मोबाइल 8GB और 12GB RAM पर लाया गया था जिसे 128GB और 256GB स्टोरेज पर खरीदा जा सकता है। मोबाइल का 8जीबी + 256जीबी मेमोरी वेरिएंट 21,499 रुपये में लॉन्च हुआ था। लेकिन अब कंपनी इसपर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। ब्रांड की ओर से पूरे 2,500 रुपये की छूट दी जा रही है। इस ऑफर के तहत इस रियलमी 5जी फोन को केवल 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
realme Narzo 80 Pro को कंपनी वेबसाइट और शॉपिंग साइट अमेजन दोनों पर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध करा दिया गया है। इस 8GB RAM वाले 5G फोन पर 2500 की छूट मिल रही है। ऑफर में 256GB स्टोरेज वाला फोन जहां 18,999 रुपये का हो गया हैं वहीं 128GB मेमोरी वेरिएंट को सिर्फ 17,499 रुपये में परचेज किया जा सकता है। यह बेस वेरिएंट 19,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। कंपनी वेबसाइट पर डील की डिटेल्स जानने या फोन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
realme Narzo 80 Pro 5G फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। यह 4एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू है जो 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस रियलमी 5जी फोन में mali-G615 MC2 GPU दिया गया है। फोन को एआई की पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक का ही 6th जेनरेशन NPU 655 लगाया गया है। साथ ही इस फोन में 6050mm² लार्ज वीसी कूलिंग सिस्टम मिलता है।
रियलमी नारज़ो 80 प्रो भारत में रैम एक्सपेंशन तकनीक से लैस है। यह फोन के 8जीबी रैम मॉडल में 10जीबी तक की वर्चुअल रैम जोड़कर इसे 18GB RAM (8जीबी+10जीबी) तक की ताकत देती है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस रियलमी 5जी फोन में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। फोन की बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए यह रियलमी 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल monochrome लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल सोनी IMX480 सेंसर दिया गया है।
रियलमी नारज़ो 80 प्रो 5जी फोन 2392 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिग रेट के साथ 4500निट्स पिक ब्राइटनेस प्राप्त होती है। इस रियलमी 5जी फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी मिलती है।










