
मोबाइल मार्केट में चीनी कंपनियों की भरमार है। इंडिया में भी अधिकांश लोग चाइनीज फोन चलाते हैं। चीन की बादशाहत के बीच जापानी ब्रांड Sharp ने अपना नया स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी की ओर से Aquos Sense 10 5G फोन लॉन्च किया गया है जो 240Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ आया है। नए शार्प एक्वोस सेंस 10 स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
शार्प एक्वोस सेंस 10 स्मार्टफोन को 2340 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.1-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे Pro IGZO OLED टेक्नोलॉजी पर बनी स्क्रीन बताया है जो 1Hz से लेकर 240Hz तक की रिफ्रेश रेट प्रदान कर सकती है। यह वेरिएबल रिफ्रेश रेट गेमिंग के लिए बेस्ट मानी जाती है जो हर फ्रेम के हिसाब से खुद को बदलकर बेहतरीन ग्राफिक्स प्रदान करती है।

फोन में मिल रही हाई रिफ्रेश रेट की ही बात करें तो यह मोबाइल गेमिंग के लिए तो फायदेमंद है ही, वहीं साथ ही शानदार विजुअल एक्सपीरियंस भी प्रदान करती है। फोन में चल रहे कंटेंट की फ्रेम दर बदलने पर जो स्क्रीन अटकने या पिक्चर फटने (stuttering) की समस्य आती है, वह वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) से कम हो जाती है। स्मूद स्क्रॉलिंग के साथ ही नैचुरल एनिमेशन और ट्रांजिशन प्राप्त होती है।
Sharp Aquos Sense 10 की अन्य स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 4नैनोमीटर प्रोसेस पर बना क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8GHz से लेकर 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इस फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मौजूद है।

यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50.3 मेगापिक्सल का मेन OIS सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 50.3 मेगापिक्सल Wide-angle एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। Sharp Aquos Sense 10 5G फोन 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।
पावर बैकअप के लिए शार्प एक्वोस सेंस 10 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। इन दिनों सभी मोबाइल कंपनियां बड़ी बैटरी वाले फोन लॉन्च कर रही है। ऐसे में इस जापानी फोन में 5,000एमएएच की पावर यूजर्स को कुछ कम लग सकती है। हालांकि ब्रांड का कहना है कि यह मोबाइल फोन 2 दिन तक लगातार काम करने में सक्षम है।

Sharp Aquos Sense 10 5G फोन MIL-STD-810G मिलिट्री ग्रेड बॉडी पर बना है जो जमीन पर गिरने या चट्टान से टकराने पर भी सुरखित रहता है। डिवाइस को पानी व धूल से बचाने के लिए इसमें IPX5/IPX8/IP6X रेटिंग दी गई है। यह मोबाइल NFC, Bluetooth 5.2, डुअल बॉक्स स्पीकर जैसे फीचर्स से लैस है। यह मोबाइल ग्लोबल मार्केट में Denim Navy, Khaki Green, Pale Pink, Pale Mint, Full Black और Light Silver जैसे 6 कलर्स में बिकेगा।
जापान में यह स्मार्टफोन 6GB RAM + 128GB Storage के साथ 62,700 yen में लॉन्च हुआ है जो 36 हजार रुपये के करीब है। फोन का बड़ा वेरिएंट 8GB RAM + 256GB Storage सपोर्ट करता है। इसका रेट 69,300 येन यानी 39 हजार रुपये के करीब है। गौरतलब है कि Sharp Aquos Sense 10 इंडिया में लॉन्च नहीं होगा। अगर आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो फोन जगत की खबरें 91मोबाइल्स पर पढ़ सकते हैं।









