Realme GT 8 Pro भारत में 20 नवंबर को होगा लॉन्च, मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 और 7000mAh बैटरी

Join Us icon

Realme ने आखिरकार अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro की भारत में लॉन्च डेट तय कर दी है। कंपनी ने घोषणा की है कि यह फोन 20 नवंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि पिछले कई दिनों से इस फोन के स्पेसिफिकेशंस को लेकर कई टीजर सामने आ चुके हैं। यह अब तक की सबसे पावरफुल GT सीरीज पेशकश बनने वाला है। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।

कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया कि Realme GT 8 Pro में अब तक का सबसे तेज Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट होगा। जो TSMC की दूसरी पीढ़ी की 3nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। कंपनी का दावा है कि यह नया प्रोसेसर 20% तेज CPU, 23% बेहतर GPU और 33% अधिक CPU एफिशिएंसी वाला है। फोन में AI Power में 37% और AI एफिशिएंसी में 16% तक सुधार देखने को मिल सकता है। यह चिपसेट LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आ रहा है। जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग का अनुभव शानदार मिलेगा।

realme-gt-8-pro-india-launch-date-20-november-

Realme GT 8 Pro में 2K रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 7000 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला Hyper Vision AI Display दिया जा रहा है। जो इस सेगमेंट में बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान कर सकता है। यह डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। जो मात्र 0.07 सेकंड में फोन को अनलॉक करने की क्षमता देगा। कंपनी इसे इंडस्ट्री-लीडिंग आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ पेश करने वाली है जिससे लंबे समय तक उपयोग में भी आंखों को थकान नहीं होगी।

Realme GT 8 Pro में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। जो 120W सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट से लैस होगी। कंपनी का दावा है कि यह फोन कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज हो सकता है। साथ ही इसमें 7K Ultimate VC Cooling System भी मिलेगा। इससे लंबे गेमिंग या हैवी यूज के दौरान डिवाइस ठंडा बना रह सकता है।

Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन में GT Boost 3.0, Symmetric Master Acoustic स्पीकर्स, Ultra Haptic Motor और IP69 रेटिंग जैसी प्रीमियम खूबियां भी होंगी। जिससे यह फोन वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट रहेगा। इसका डिजाइन भी खास है क्योंकि इसमें दुनिया का पहला “Switch Design” मिलने वाला है।

कलर्स की बात करें तो Realme GT 8 Pro फोन Diary White और Urban Blue जैसे दो ऑप्शंस में एंट्री लेगा। इसके Diary White में Frosted Glass बैक होगा। जबकि Urban Blue में Paper-लाइक लेदर फिनिश दी जाएगी। फोन में मैट मेटल फ्रेम और स्मूद कर्व्ड बॉडी ट्रांजिशन देखा जा सकता है। यह 214 ग्राम वजन वाला होगा और प्रीमियम फील दे सकता है।

Realme GT 8 Pro फोन ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में एंड्राइड के साथ Realme UI 7.0 पर आधारित होगा। जिसमें यूजर्स को नए Misty Glass Control Center, Ice Cube Icons, और Breathing Dock जैसे विज़ुअल अपग्रेड्स मिल जाएंगे। यह इंटरफेस अधिक क्लीन, रिस्पॉन्सिव और एनिमेटेड ट्रांजिशन के साथ आएगा।

Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए हो सकता है जो तगड़ा परफॉरमेंस, मल्टीटास्किंग और फोटोग्राफी में फ्लैगशिप एक्सपीरियंस पसंद करते हैं। इसकी पावरफुल बैटरी और फास्ट चार्जिंग भी ग्राहकों को लुभा सकती है। भारत में इसका मुकाबला OnePlus 15, iQOO 15 और Xiaomi 17 जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोंस से हो सकता है।

यदि आप ऐसे फोन की तलाश में हैं जो पावरफुल चिपसेट, शानदार डिस्प्ले, बेहतरीन बैटरी और प्रीमियम डिजाइन सहित बढ़िया कैमरा की सुविधा दे तो Realme GT 8 Pro बढ़िया विकल्प हो सकता है। आप इसका इंतजार कर सकते हैं। हम आपको लॉन्च होने पर इसकी फुल डिटेल्स देंगे। 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here