
Vivo ने अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo Y500 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह स्टाइलिश डिजाइन, पावरफुल परफॉरमेंस और बड़ी बैटरी के साथ आता है। जो इसे अपने सेगमेंट में बेहतरीन विकल्प बनाता है। इसमें आपको 200MP कैमरा, 7000mAh बैटरी, Dimensity 7400 चिपसेट और 12GB + 512GB तक स्टोरेज की क्षमता मिलेगी। आइए, आगे फुल स्पेसिफिकेशंस और प्राइस जानते हैं।
खूबियों की बात करें तो Vivo Y500 Pro में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 1260×2800 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। यही नहीं स्क्रीन पर 3840Hz PWM डिमिंग और 1600निट्स की पीक ब्राइटनेस है। जिससे यह ब्राइट लाइट में भी शानदार विजुअल एक्सपीरियंस दे सकता है।

Vivo Y500 Pro फोन में ग्राहकों को MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट मिलेगा। जो LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ स्मूद जोड़ा गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह डिवाइस Android 16 पर आधारित OriginOS 6 पर रन करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो नए Vivo Y500 Pro में बैक पैनल पर 200MP का Samsung HP5 OIS सेंसर लगा है। जो बेहतरीन डिटेल और क्लैरिटी प्रदान कर सकता है। इसके साथ 2MP डेप्थ सेंसर है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा (f/2.45 अपर्चर) दिया गया है। जिससे आप 4K क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।
पावर बैकअप के लिए Vivo Y500 Pro फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
अन्य फीचर्स के रूप में Vivo Y500 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC, IR ब्लास्टर और USB Type-C पोर्ट मौजूद है। डिवाइस का बॉडी स्ट्रक्चर प्लास्टिक फ्रेम और ग्लास बैक के साथ आता है। यह IP68/69 रेटिंग के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी है। मोबाइल का वजन 198.6 ग्राम और मोटाई 7.81mm की है।
कंपनी ने Vivo Y500 Pro को चार रैम और स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया है। इसके लिए ग्राहकों को Titanium Black, Soft Pink, Light Green और Auspicious Gold जैसे कलर्स मिलेंगे। फोन की कीमत की बात करें तो 8GB + 128GB मॉडल 1,799 युआन (लगभग 22,415 रुपये), 8GB + 256GB मॉडल 1,999 युआन (लगभग 24,900 रुपये), 12GB + 256GB ऑप्शन 2,299 युआन (लगभग 28,650 रुपये) और टॉप 12GB + 512GB मॉडल 2,599 युआन (लगभग 32,360 रुपये) का है।

Vivo Y500 Pro उन यूजर्स के लिए हो सकता है जो बड़ी बैटरी, प्रीमियम कैमरा क्वालिटी और स्टाइलिश डिजाइन की तलाश में हैं। इसके साथ कम कीमत में फोन चाहते हैं। यह फोन Realme 14 Pro, Redmi Note 14 Pro और iQOO Z10 जैसे मोबाइल्स को टक्कर दे सकता है। हालांकि लेटेस्ट होने और बढ़िया फीचर्स के कारण वीवो फोन आगे रह सकता है।
यदि आप बेहतरीन कैमरा, पावरफुल बैटरी और दमदार परफॉरमेंस वाला डिवाइस देख रहे हैं तो Vivo Y500 Pro बढ़िया विकल्प बन सकता है। आप इसे ले सकते हैं। वहीं, अगर ब्रांड दूसरा ले सकते हैं तो अन्य ऑप्शन भी देखे जा सकते हैं। उम्मीद करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसी ही और खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।









