
ओपो कंपनी इसी महीने 17 नवंबर को चीन में अपनी नई ‘रेनो 15 सीरीज’ पेश करने जा रही है। सीरीज के तहत OPPO Reno 15 और OPPO Reno 15 Pro लॉन्च होंगे। बाजार में आने से पहले ही इनमें से एक ओपो रेनो 15 5जी फोन चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग में स्पॉट हुआ है। इस लिस्टिंग में अपकमिंग ओपो 5जी फोन की स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है जिन्हें आप आप आगे पढ़ सकते हैं।
ओपो रेनो 15 5जी फोन चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग में PLW110 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। यहां फोन में MediaTek Dimensity MT6899 चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है। इस प्रोसेसर के नाम की डिटेल तो लिस्टिंग में मौजूद नहीं है। लेकिन अनुमान है कि यह Dimensity 8400 या फिर 8450 चिपसेट हो सकता है। गौरतलब है कि मीडियाटेक ने अभी इन मोबाइल प्रोसेसर को अनाउंस नहीं किया है।

OPPO Reno 15 को एंड्रॉयड 16 से लैस दिखाया गया है जिसके साथ ColorOS 16 दिया गया है। चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग में इस फोन के कुल 5 मेमोरी वेरिएंट्स दिखाए गए हैं जिनमें 12GB RAM + 256GB storage वाले बेस वेरिएंट से लेकर 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB RAM + 1TB storage टॉप वेरिएंट शामिल है। 1टीबी वाला ओपो मोबाइल इंडिया में लॉन्च होगा या नहीं, यह अभी कंफर्म नहीं कहा जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए ओपो रेनो 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। लिस्टिंग के मुताबिक इसके बैक पैनल पर 200 मेगापिक्सल सेंसर मौजूद रहेगा जिसके साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल मेन ओआईएस सेंसर दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO Reno 15 में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात लिस्टिंग में सामने आई है।

लिस्टिंग के मुताबिक पावर बैकअप के लिए OPPO Reno 15 5G फोन को 6,200mAh battery से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग तकनीक और 50W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी दिए जाने की जानकारी सामने आई है। ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ रेनो 15 में NFC का सपोर्ट दिया जा सकता है।
Reno 15 को 2640 x 1216 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.32-इंच की 1.5K OLED स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। लिस्टिंग अनुसार ओपो रेनो 15 aluminium alloy फ्रेम पर बनाया जाएगा। इस फोन का डायमेंशन 151.21 x 72.42 x 7.99mm और वजन 187 ग्राम बताया गया है। चीन में रेनो 15 Aurora Blue, Starlight Bow, Canele Brown और Star Pink कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

17 नवंबर को चीन में लॉन्च होने के बाद Reno 15 Series जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री लेगी। फिलहाल कोई तय तारीख सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि दिसंबर महीने के अंत या जनवरी के शुरुआती दिनों में ओपो रेनो 15 और रेनो 15 प्रो इंडियन मार्केट में उपलब्ध हो जाएंगे।









