
गैलेक्सी एस सीरीज सैमसंग से प्रीमियम और फ्लैगशिप फोन लेकर आती है। इस साल जनवरी में गैलेक्सी ए25 सीरीज के तहत Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra लॉन्च हुए थे। अब साल 2026 करीब आने के साथ ही अपकमिंग गैलेक्सी एस26 सीरीज का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। इस सैमसंग स्मार्टफोन सीरीज से जुड़े कई लीक्स सामने आने लगे हैं। इसी कड़ी में अब Samsung Galaxy S26 की स्पेसिफिकेशन्स भी इंटरनेट पर लीक हो गई है।
सामने आए लीक के अनुसार Samsung Galaxy S26 को Exynos 2600 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब है कि यह अपकमिंग मोबाइल चिपसेट है जिसे साल 2026 में ही अनाउंस किए जाने की उम्मीद है। इस प्रोसेसर के जुड़ी ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन चर्चा है कि एक्सीनोस 2600 दुनिया का पहला 2नैनोमीटर मोबाइल चिपसेट होगा। नए सैमसंग फोन में यूजर्स को एंड्रॉयड 16 देखने को मिलेगा जिसके साथ लेटेस्ट वनयूआई दिया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस26 5जी फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। सामने आए लीक्स के अनुसार इसमें 1/1.56 इंच मेन सेंसर मिल सकता है जो 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल 3एक्स टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है। लीक की मानें तो Galaxy S26 में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
Samsung Galaxy S26 कॉम्पैक्ट फोन होगा जिसे छोटी स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। लीक्स के अनुसार इस फोन में 6.26 इंच से लेकर 6.3 इंच तक की डिस्प्ले दी जा सकती है। यह फ्लैट सर्फेस स्क्रीन होगी जिसे एम14 एलटीपीओ ओएलइडी पैनल पर बनाया जा सकता है। गैलेक्सी एस26 में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जा सकता है जिसके साथ हाई ब्राइटनेस मिलने की उम्मीद है।

लीक की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी एस26 5जी फोन को कंपनी 6.9mm थिक बॉडी पर पेश कर सकती है। गौरतलब है कि इस साल कंपनी स्लीम स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge लेकर आई थी, जिसकी मोटाई 5.8mm है। अपकमिंग Samsung Galaxy S26 को IP68 रेटिंग के साथ पेश किए जाने की बात लीक में सामने आई है जो इसे पानी व धूल से बचाने में मदद करेगी।
जाहिर की बात है, पतले फोन में ज्यादा बड़ी बैटरी फिट नहीं की जाएगी। लीक की मानें तो अपकमिंग सैमसंग फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस26 को 4,300mAh बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। यह मौजूदा बड़ी बैटरी वाले ट्रेंड में कुछ कम लग सकती है। वहीं लीक की मानें तो चार्जिंग के लिए यह सैमसंग मोबाइल 25W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगा।

सैमसंग की ओर से अभी तक अपकमिंग ‘गैलेक्सी एस26 सीरीज’ से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन बीते दिनों लीक में सामने आया था कि अगले साल 25 फरवरी 2026 को Galaxy Unpacked का आयोजन किया जा सकता है। यह ईवेंट सैन फ्रांसिस्को में होगा और इसी के मंच से एस26 सीरीज पेश होगी। इस सीरीज के तहत कंपनी Samsung Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra लॉन्च कर सकती है।
बहरहाल अभी पुख्ता जानकारी सामने आने का इंतजार किया जा सकता है। जब तक कंपनी की ओर से ऑफिशियल डिटेल्स शेयर नहीं की जाती है, तब तक इन्हें महज एक लीक ही माना जाएगा। अपकमिंग सैमसंग फोन और टेक जगत से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को आप 91मोबाइल्स पर पढ़ सकते हैं।









