OPPO ने सस्ते किए Reno 14 और Reno 14 Pro स्मार्टफोन, Reno 15 series से पहले हुआ प्राइस कट

Join Us icon

ओपो ने जुलाई महीने में ‘रेनो 14’ सीरीज इंडिया में लॉन्च की थी। इसके तहत OPPO Reno 14 और OPPO Reno 14 Pro 5G लाए गए थे। अब 17 नवंबर को OPPO Reno 15 series चीन में लॉन्च हो रही है जो बाद में इंडियन मार्केट में भी एंट्री लेगी। नई रेनो 15 सीरीज के आने से पहले कंपनी ने ओपो रेनो 14 सीरीज की कीमत में 2 हजार रुपये की कटौती कर दी है। अब सभी ओपो रेनो 14 और रेनो 14 प्रो स्मार्टफोन मॉडल सस्ते रेट पर खरीदें जा सकते हैं।

OPPO Reno 14 प्राइस

ओपो रेनो 14 इंडिया में 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था जिसमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है। 2,000 रुपये के प्राइस कट के बाद अब इसे 35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह 12जीबी रैम वाला ओपो मोबाइल 256जीबी मेमोरी और 512जीबी स्टोरेज पर भी खरीदा जा सकता है। इनका प्राइस अब क्रमश: 37,999 रुपये और 40,999 रुपये हो गया है।

OPPO Reno14लॉन्च प्राइस​प्राइस कटन्यू प्राइस
8GB RAM + 256GB Storage37,9992,00035,999
12GB RAM + 256GB Storage39,9992,00037,999
12GB RAM + 512GB Storage42,9992,00040,999

OPPO Reno 14 Pro प्राइस

ओपो रेनो14 प्रो 12जीबी रैम वाला 5जी फोन है। इसके 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का लॉन्च प्राइस 49,999 रुपये और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट का लॉन्च प्राइस 54,999 रुपये है। यह ओपो मोबाइल 2,000 रुपये सस्ता हो गया है। प्राइस ड्रॉप के बाद रेनो 14 प्रो को 47,999 रुपये और 52,999 रुपये में परचेज किया जा सकता है। ओपो रेनो 14 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग साइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स दोनों पर सस्ते रेट में सेल के लिए उपलब्ध हैं।

OPPO Reno 14Proलॉन्च प्राइस​प्राइस कटन्यू प्राइस
12GB RAM + 256GB Storage49,9992,00047,999
12GB RAM + 512GB Storage54,9992,00052,999

OPPO Reno 14 स्पेसिफिकेशन्स

ओपो रेनो 14 5जी फोन 6.59-इंच की फ्लैट FHD+ AMOLED स्क्रीन सपोर्ट करता है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह डिवाइस IP68+IP69 रेटिंग्स के साथ आता है जो इसे पानी व धूल इत्यादि से बचाती है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट दिया गया है। यह मोबाइल LPDDR5X RAM + UFS 3.1 स्टोरेज टेक्नोलॉजी पर काम करता है।

पावर बैकअप के लिए इसमें 6000mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। यह मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें 50MP Sony OIS प्राइमरी सेंसर OIS, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP JN5 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं OPPO Reno 14 50MP सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है।

OPPO Reno 14 Pro स्पेसिफिकेशन्स

ओपो रेनो 14 प्रो 5जी फोन 6.83-इंच की 1.5के डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह एलटीपीएस फ्लैक्सिबल ओएलईडी पैनल पर बनी स्क्रीन है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1200निट्स ब्राइटनेस और 3840हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग सहित इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कोर्निंग गोरिल्ला Glass 7i की लेयर मिलती है। यह मोबाइल 3.25GHz तक की क्लॉक स्पीड वाले मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करता है।

Reno 14 Pro

OPPO Reno 14 Pro 5G फोन 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 6,200एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर, 50 मेगापिक्सल Ultra-wide एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल Telephoto सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओपो रेनो 14 प्रो में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here