
Samsung Galaxy S24 पिछले साल Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ लाया गया था। वहीं इस साल सितंबर महीने में सैमसंग ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर वाला गैलेक्सी एस24 लॉन्च किया है। इस मोबाइल को मार्केट में आए अभी सिर्फ 2 महीने ही हुए हैं। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट इस फ्लैगशिप सैमसंग स्मार्टफोन को सिर्फ 41,999 रुपये में बेच रही है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो कम कीमत में फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स और एडवांस फीचर्स पा सकेंगे।
इस सैमसंग गैलेक्सी एस24 5जी फोन में प्रोसेसिंग के लिए 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.27GHz से लेकर 3.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। गौरतलब है कि यही चिपसेट OnePlus 13R में भी लगा है जो 17,09,077 AnTuTu score अचीव कर चुका है। गैलेक्सी एस24 Onyx Black, Marble Grey, Amber Yellow और Cobalt Violet कलर में सेल के लिए उपलब्ध है। Samsung Galaxy S24 Snapdragon मॉडल को फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
Samsung Galaxy S24 को कंपनी 7 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस अपडेट के साथ लेकर आई थी। यानी इसे अभी से ही Android 21 OS के लिए तैयार कहा जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस सैमसंग फोन में 4,000mAh बैटरी दी गई है जिसे वायर्ड और वायरलेस दोनों तरीकों से चार्ज किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 3एक्स ऑप्टिकल ज़ूम की क्षमता से लैस 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस शामिल है। Galaxy S24 5जी फोन में 6.2-इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट प्राप्त होती है।

अगर आपके पास सवाल उठ रहा है कि Samsung Galaxy S24 खरीदें या नहीं तो बता दें कि इसमें मिल रही 7 ओएस अपग्रेड इसे अप-टू-डेट रहने में मदद करती है। फोन का प्रोसेसर बेशक एक साल पुराना हो लेकिन यह अभी भी अपने सेगमेंट के सबसे फास्ट मोबाइल चिपसेट में शुमार होता है जो पावरफुल परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। फोन की लुक प्रीमियम अहसास देती है और मोबाइल डिस्प्ले इसे कॉम्पैक्ट बनाती है।
आज कल चल रहे बड़ी बैटरी वाले ट्रेंड में Samsung Galaxy S24 की 4,000एमएएच बैटरी कुछ निराश कर सकती है लेकिन फोन में मौजूद OneUI की ऑप्टिमाइज़ेशन इसे दिनभर का बैकअप दे सकेगी। बताते चलें कि हमारी टेस्टिंग में यह 14 घंटे, 43 मिनट का PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर अचीव कर चुका है। फोन में मौजूद AI Features इसे यूज़फुल बनाते हैं और बेहतर फोटोग्राफी में भी मदद करते हैं। कुल मिलाकर 42 हजार रुपये में सैमसंग गैलेक्सी एस24 को खरीदने में कोई बुराई नहीं है, इसे बेस्ट डील कहा जाएगा।









