8000mAh से भी बड़ी बैटरी पर लॉन्च होगा यह नया realme फोन! मिलेगा फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर

Join Us icon

बड़ी बैटरी वाले मोबाइल फोन का ट्रेंड तेजी पकड़ रहा है। लगभग सभी स्मार्टफोन ब्रांड 6,500एमएएच से अधिक कैपेसिटी वाले डिवाइस लाने लगे हैं। लेकिन लगता है धीरे-धीरे 7,000mAh बैटरी भी पीछे छुट जाएगी। टेक कंपनी रियलमी से जुड़ी खबर आई है कि वह अपना नया मोबाइल फोन बना रही है जिसे 8000mAh से भी बड़ी बैटरी पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का नाम Realme Neo 8 बताया जा रहा है जिससे जुड़ी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

रियलमी नियो 8 से जुड़ी जानकारी टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा शेयर की गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया गया है कि यह रियलमी फोन बेहद ही पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। लीक में दावा किया गया है कि Realme Neo 8 में 8,000mAh+ battery यानी 8000एमएएच से भी बड़ी बैटरी दी जा सकती है। हालांकि एक्यूरेट बैटरी कैपेसिटी क्या होगी, यह जानकारी अभी भी पर्दे में है। इसमें silicon-based battery का इस्तेमाल किया जाएगा।

Realme Neo 8 5G फोन को Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। यह क्वालकॉम का बहुप्रतीक्षित प्रोसेसर बन चुका है जिसे आने वाले दिनों में अनाउंस किया जा सकता है। इसे Snapdragon 8 Elite Gen 5 के सस्ते विकल्प के तौर पर लाया जाएगा। यह स्नैपड्रैगन 8 एलिट की तुलना में अफोर्डेबल होगा और साथ हैवी परफॉर्मेंस में माहिर होगा। इसे गेमिंग मोबाइल प्रोसेसर के तौर पर पेश किया जाएगा।

बताते चलें कि बीते दिनों में कई ऐसे अपकमिंग मोबाइल फोन सामने आ चुके हैं जिन्हें स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। इनमें OnePlus Ace 6T, Vivo S50 Pro Mini, Moto X70 Ultra और OPPO K13 Turbo Pro जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। वहीं अब इस सूची में Realme Neo 8 का नाम भी जुड़ गया है। हमारा अनुमान है कि Snapdragon 8 Gen 5 वाले फ्लैगशिप फोन 50 हजार रुपये तक की बजट में लॉन्च किए जा सकते हैं।

Realme Neo 7

रियलमी नियो 8 के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सामने आए लीक के मुताबिक यह बड़ी स्क्रीन वाला फोन होगा जिसे 6.78-इंच डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 1.5K रेजोल्यूशन वाली फ्लैट OLED स्क्रीन दी जा सकती है जिसके साथ इन​-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक भी देखने को मिल सकती है। उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी फोन में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और हाई निट्स ब्राइटनेस प्रदान करेगी।

Realme Neo 8 5जी फोन में 50 मेगापिक्सल मेन ओआईएस सेंसर दिए जाने की बात डिजिटल चैट स्टेशन के लीक में सामने आई है। इस मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा या ट्रिपल, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 आधारित Realme UI 7 पर लॉन्च किया जा सकता है। यह पिछले साल आए Realme Neo 7 का सक्सेसर होगा जिसे दिसंबर में चाइना में पेश किए जाने की उम्मीद है।

Realme GT 8 Pro

बताते चलें कि रियलमी का सबसे ताकतवर स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro 20 नवंबर को इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है। इसमें क्वालकॉम को सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite Gen 5 लगाया गया है। रियलमी जीटी 8 प्रो में तगड़ी 7000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग और 2K 144Hz स्क्रीन जैसी एडवांस स्पेसिफिकेशन्स दी गई है। 91मोबाइल्स पर आप रियलमी जीटी 8 प्रो से जुड़ी डिटेल्स और इसके लॉन्च प्राइस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here