Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट के साथ आएगा Vivo V70, Geekbench से सामने आई परफॉरमेंस डिटेल्स

Join Us icon

Vivo जल्द ही अपनी नई Vivo V70 सीरीज के साथ नए फोंस लॉन्च कर सकता है। इसमें Vivo V70 और Vivo V70 Pro मॉडल्स आने की उम्मीद है। इनमें से बेस मॉडल V70 को Geekbench बेंचमार्किंग प्लेटफार्म पर देखा गया है। जिसमें इसके प्रोसेसर और परफॉरमेंस की डिटेल्स सामने आई है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आगामी वीवो फोन में क्या खास मिल सकता है और यह कब एंट्री ले सकता है।

Geekbench लिस्टिंग के अनुसार आगामी Vivo V70 में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया जा सकता है। यह वही चिपसेट है जो पिछले साल लॉन्च हुए Vivo V60 में भी इस्तेमाल हुआ है। हालांकि लिस्टिंग में चिपसेट का नाम स्पष्ट रूप से नहीं दिख रहा है, लेकिन CPU और GPU डिटेल्स से यह कंफर्म हो गया है कि यह नया 7-सीरीज चिपसेट ही है। बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो फोन ने 1235 का सिंगल-कोर स्कोर और 3920 का मल्टी-कोर स्कोर हासिल किया है। जो इसे परफॉरमेंस के मामले में मिड-हाई रेंज कैटेगरी में रख सकता है।

गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी सामने आया है कि Vivo V70 में करीब 8GB RAM दी जा सकती है। यह फोन Android 16 OS पर काम कर सकता है। हालांकि इसके अन्य स्पेसिफिकेशंस जैसे डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी डिटेल्स अभी सामने नहीं आए हैं।

अब तक आई रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo V70 सीरीज का लॉन्च 2026 की पहली तिमाही में हो सकता है। कंपनी फिलहाल अपनी फ्लैगशिप Vivo X300 सीरीज को प्रमोट कर रही है। जिसे लेकर कल ही पुष्टि की गई है। ऐसे में उम्मीद है कि X300 सीरीज के लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद V70 सीरीज आ सकती है।

बता दें कि आज ही Vivo S50 और S50 Pro Mini के भी दिसंबर में पेश होने की जानकारी सामने आई है। खास बात यह है कि S50 Pro Mini को ग्लोबल मार्केट में Vivo X300 FE के नाम से रीब्रांड किया जा सकता है। जबकि Vivo S50 मॉडल को V70 के रूप में लाया जा सकता है।

Vivo V70 सीरीज का मुकाबला लॉन्च के बाद संभावित तौर पर आगामी Oppo Reno 15, Realme 15 Pro और Samsung Galaxy A56 जैसे फोंस से हो सकता है। अब तक आई जानकारी के अनुसार V70 फोन उन यूजर्स के लिए बेहतर हो सकता है जो स्टाइलिश डिजाइन और दमदार परफॉरमेंस चाहते हैं।

अगर आप 2026 की शुरुआत में नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो Vivo V70 का इंतजार किया जा सकता है। हालांकि अभी लॉन्च डेट आना बाकि है इसलिए वेट करें। हम आपको लगातार अपडेट देंगे।(सोर्स)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here