
itel ने भारत में अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन itel A90 Limited Edition का नया 128GB स्टोरेज मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह वैरियंट उन ग्राहकों के लिए लाया गया है जो सस्ते में ज्यादा स्टोरेज, दमदार परफॉरमेंस और मजबूत डिजाइन चाहते हैं। इसकी कीमत सिर्फ 7,299 रखी गई है और यह देशभर के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। आइए, आगे आपको Itel A90 लिमिटेड एडिशन की फुल डिटेल्स देते हैं।
itel A90 Limited Edition का नया वैरियंट कंपनी के लिए सब-8K सेगमेंट में आया है। ब्रांड के मुताबिक, यह फोन न केवल 128GB इंटरनल स्टोरेज बल्कि 12GB यानी 4GB फिजिकल रैम +8GB वर्चुअल रैम के साथ आता है। जो स्मूथ मल्टीटास्किंग और हाई-परफॉरमेंस यूजर्स के लिए इसे बेहतर विकल्प बना सकता है।
itel इस फोन को “3P Promise” के साथ लेकर आया है। जो इसे डस्ट, वॉटर और ड्रॉप रेसिस्टेंट बनाते हैं। फोन IP54 सर्टिफिकेशन और MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च हुआ है। जिससे यह बारिश, धूल और छोटे-मोटे झटकों से सुरक्षित रहता है। कंपनी 100 दिनों के भीतर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रही है, जो इस सेगमेंट में बढ़िया माना जा सकता है।
डिजाइन की बात करें तो itel A90 Limited Edition फोन का Max डिजाइन इसे ट्रेंडी और प्रीमियम अपील देता है। यह तीन खूबसूरत कलर ऑप्शंस Space Titanium, Starlit Black और Aurora Blue में उपलब्ध है।
डिस्प्ले की बात करें तो itel A90 Limited Edition में 6.6 इंच का HD+ IPS पैनल दिया गया है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट और Dynamic Bar फीचर है। यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले तकनीक के साथ आता है। जिससे ग्राहकों को बैटरी स्टेटस, कॉल और नोटिफिकेशन की जानकारी तुरंत मिल सकती है।
साउंड एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए फोन में DTS साउंड टेक्नोलॉजी दी गई है। जबकि प्रोसेसर की बात करें तो इसमें T7100 ऑक्टा-कोर चिपसेट लगा है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह Android 14 Go पर चलता है।
कैमरा सेटअप में itel A90 Limited Edition में 13MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें नया स्लाइडिंग जूम बटन शामिल है जो एक हाथ से तेजी से जूम करने और शॉट कैप्चर करने में मदद करेगा। फोन में 5000mAh बैटरी और 15W चार्जिंग (10W चार्जर इन-बॉक्स) दी गई है। ब्रांड का दावा है कि डिवाइस पूरे दिन की बैटरी लाइफ दे सकता है।
itel A90 Limited Edition का मुकाबला Lava O3, Infinix Smart 10 और Tecno Spark Go 2 जैसे बजट स्मार्टफोंस से हो सकता है। हालांकि, 128GB स्टोरेज और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी जैसी सुविधाएं आईटेल डिवाइस को थोड़ा आगे रख सकती हैं। यह फोन बजट सेगमेंट में डिवाइस लेने वालों और एंट्री लेवल यूजर्स के लिए हो सकता है।
अगर आप 8,000 रुपये से कम कीमत में ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसमें बड़ी बैटरी, अच्छी बिल्ड क्वालिटी, बड़ा स्टोरेज और 90Hz डिस्प्ले मिले तो itel A90 Limited Edition (128GB) ले सकते हैं। यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही और खबरों के लिए 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।









