Honor 500 और 500 Pro के लॉन्च से पहले जानें डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस और स्टोरेज ऑप्शन की डिटेल्स

Join Us icon

Honor अपनी नई Honor 500 सीरीज को चीन में पेश करने वाला है। वहीं, लॉन्च से पहले कंपनी की आधिकारिक साइट पर Honor 500 और Honor 500 Pro के डिजाइन, कलर ऑप्शन और स्टोरेज वैरियंट सामने आ गए हैं। हालांकि ब्रांड ने लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों डिवाइस 24 नवंबर को चीन में लॉन्च हो सकते हैं। आइए, आगे आपको तमाम जानकारी विस्तार से देते हैं।

वेबसाइट पर सामने आई लिस्टिंग्स के अनुसार Honor 500 और Honor 500 Pro स्मार्टफोन Aquamarine, Starlight Powder, Obsidian Black और Moonlight Silver जैसे चार रंगों में आएंगे। इनमें 12GB+256GB, 12GB+512GB और 16GB+512GB वैरियंट शामिल होंगे। खास बात यह है कि Pro मॉडल में 16GB+1TB का हाई-स्टोरेज वैरियंट भी उपलब्ध होगा। जो इस लाइनअप में सबसे बड़ी मेमोरी वाला विकल्प बन जाएगा।

आप फोंस की तस्वीरों में देख सकते हैं कि Honor 500 और Honor 500 Pro में फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें स्लिम बेजेल्स और सेंटर में होल-पंच कैमरा मौजूद है। डिवाइस के बैक पर हॉरिजॉन्टल कैमरा आइलैंड डिजाइन है।

बेस Honor 500 मॉडल में दो बड़े रिंग्स और साथ में छोटे कटआउट नजर आते हैं। जबकि Pro वर्जन में अतिरिक्त लेंस शामिल है। जो सम्भवतः पेरिस्कोप कैमरा होगा। Pro मॉडल में पावर की के नीचे एक नया कस्टमाइजेबल बटन भी देखा जा रहा है।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार Honor 500 सीरीज में 6.55-इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। दोनों ही मॉडल 50 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आ सकते हैं। Honor 500 में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जा सकता है। इसे Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट से लैस बताया जा रहा है।

Honor 500 Pro में ब्रांड Snapdragon 8 Elite चिपसेट दे सकता है। जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस लगाया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन MagicOS 10 के साथ Android 16 पर आधारित हो सकते हैं। दोनों में 8,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है। जबकि Pro मॉडल में वायरलेस चार्जिंग का विकल्प भी मिलने की बात सामने आई है।

Honor 500 सीरीज उन यूजर्स के लिए हो सकती है जो प्रीमियम डिजाइन, हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, बढ़िया फोटोग्राफी और परफॉरमेंस तलाश रहे हैं। इस सीरीज का मुकाबला चीन में लॉन्च के बाद संभावित तो पर Xiaomi 17 सीरीज, Samsung Galaxy S25 सीरीज और आगामी Huawei Mate 80 सीरीज से हो सकता है।

अगर आप इस सीरीज के फोंस को खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो इंतजार कर सकते हैं। यह बढ़िया विकल्प बन सकते हैं। हम आपको लॉन्च डेट या अन्य डिटेल्स आते हैं नए पोस्ट में जानकारी देंगे। 91मोबाइल्स के साथ बने रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here