Samsung Galaxy Tab A11+ हुआ ग्लोबली लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Join Us icon

Samsung ने अपने नए Galaxy Tab A11+ को आधिकारिक तौर पर ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट पूर्व के Galaxy Tab A11 का अपग्रेडेड वर्जन बनकर आया है। इसे यूके और यूक्रेन समेत कुछ ग्लोबल बाजारों में उपलब्ध किया गया है। यह प्रीमियम फीचर्स और लंबे सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ आता है। ब्रांड इससे स्टूडेंट, रेगुलर स्ट्रीमिंग व मल्टीमीडिया यूजर्स और लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट चाहने वालों को टारगेट करेगा। आइए, आगे फीचर्स और प्राइस की जानकारी देखते हैं।

Samsung Galaxy Tab A11+ में 11 इंच का WUXGA (1920×1200) LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। यह MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट से लैस है। जो बेस मॉडल Tab A11 में मौजूद Unisoc प्रोसेसर की तुलना में बेहतर CPU और GPU परफॉरमेंस दे सकता है। इस नए टैबलेट में 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया जा रहा है। साथ ही स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो Samsung Galaxy Tab A11+ एंड्राइड 16 आधारित One UI 8 पर रन करता है। इसमें सात साल के Android और सिक्योरिटी अपडेट का सपोर्ट मिलेगा। इसका मतलब है कि यह टैबलेट Android 23 तक अपडेट प्राप्त कर सकता है। यही नहीं Google Gemini का भी सपोर्ट दिया गया है, जिससे AI फीचर्स का उपयोग और बेहतर अनुभव के साथ मिलेगा।

फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग के लिए टैबलेट में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है। हालांकि इसमें LED फ्लैश नहीं है, लेकिन वीडियो कॉलिंग को ध्यान में रखते हुए फ्रंट कैमरा को ऑप्टिमाइज किया गया है। बैटरी के मामले में 7,040mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और यह 15 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक समय दे सकती है।

ऑडियो के लिए Samsung ने टैबलेट को क्वाड स्पीकर सिस्टम और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ उतारा है। टैब में 3.5mm हेडफोन जैक भी शामिल है जो इस सेगमेंट में उपयोगी फीचर है। कनेक्टिविटी में Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3, GPS और वैकल्पिक 5G कनेक्टिविटी का विकल्प मिलेगा।

कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy Tab A11+ ग्रे और सिल्वर कलर में उपलब्ध है। ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत 128GB Wi-Fi मॉडल के लिए £249 यानी लगभग 29,039 रुपये, 256GB Wi-Fi के लिए £299 यानी करीब 34,871 रुपये, 128GB 5G मॉडल के लिए £299 यानी इंडियन करेंसी के हिसाब से 34,800 रुपये और 256GB 5G के लिए £349 यानी करीब 40,704 रुपये रखी गई है। कंपनी जल्द ही अन्य देशों में भी इसे लॉन्च कर सकती है।

Samsung Galaxy Tab A11+ का मुकाबला Lenovo Tab P12, Xiaomi Pad 7 और OnePlus Pad Go LTE जैसे मिड-रेंज टैबलेट्स से हो सकता है। हालांकि, Samsung के 7 साल तक के अपडेट्स और लेटेस्ट फीचर्स इसे आगे रख सकते हैं। यदि आप नया टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट मिड-रेंज में है तो Galaxy Tab A11+ अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप इसे ले सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here