
ओपो फाइंड एक्स9 सीरीज इंडिया में लॉन्च हो रही है। पहले चाइना और फिर ग्लोबल मार्केट में एंट्री लेने के बाद अपने कैमरा के लिए फेमस हो रहे OPPO Find X9 और OPPO Find X9 Pro भारतीय बाजार में दस्तक दे रहे हैं। फाइंड एक्स9 और एक्स9 प्रो में LUMO Image Engine लगाया गया है जिसे कंपनी ने अभी तक की सबसे एडवांस्ड मोबाइल इमेजिंग टेक्नोलॉजी कहा है। OPPO Find X9 Series इंडिया लॉन्च आप भी अपने फोन पर लाइव देख सकते हैं जिसका तरीक आगे बताया गया है।
ओपो फाइंड एक्स9 और फाइंड एक्स9 प्रो 18 नवंबर को इंडियन मार्केट में पेश होंगे। फोन लॉन्च ईवेंट 18 नवंबर की दोपहर 12 बजे आयोजित होगा जिसके मंच से मोबाइल का प्राइस, सेल डेट और ऑफर्स की जानकारी दी जाएगी। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ब्रांड के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह फोन लॉन्च लाइव चलेगा। नीचे दी गई यूट्यूब विंडो में भी आप OPPO Find X9 और Find X9 Pro इंडिया लॉन्च लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।
ओपो फाइंड एक्स9 सीरीज इंडिया लॉन्च लाइव स्ट्रीमिंग:
सबसे पहले ओपो फाइंड एक्स9 सीरीज के कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें OPPO का इन-हाउस डेवलप किया गया इमेजिंग प्लेटफार्म LUMO लगाया गया है। यह ऑप्टिक्स, कलर साइंस, सेंसर कंट्रोल और कम्प्यूटेशनल प्रोसेसिंग को एक साथ जोड़ता है। यह कैमरा सिस्टम फोटोज़ में आर्टिफिशियल इफेक्ट या ओवर-शार्प टोन को हटाकर उन्हें नैचुरल लुक देता है। ओपो की मानें तो LUMO इमेज इंजन फोन फोटोग्राफी को “ह्यूमन आई” जैसा परफेक्शन दे सकता है।
OPPO Find X9 और X9 Pro इंडिया में लॉन्च होने वाले पहले MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर वाले फोन होंगे। हैवी परफॉर्मेंस के लिए इनमें डेडेकेटेड Trinity Engine भी लगाया गया है। वहीं मोबाइल गेमिंग के दौरान फोन को हीट होने से रोकने के लिए इसमें 36,344.4mm² कूलिंग डिसपेशन एरिया दिया गया है। यह ओपो मोबाइल LPDDR5X RAM + UFS4.1 Storage तकनीक पर काम करता है।

ओपो फाइंड एक्स9 प्रो में 6.78-इंच 2K AMOLED स्क्रीन दी गई है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 3600nits पीक ब्राइटनेस, 3D Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर और Gorilla Glass Victus 2 से लैस है। पावर बैकअप के लिए 7,500mAh Silicon-Carbon Battery सपोर्ट करता है। इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 80W SUPERVOOC वायर्ड, 50W AIRVOOC वायरलेस और 10W Reverse चार्जिंग दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फाइंड एक्स9 प्रो 200MP कैमरा सपोर्ट करता है। यह Telephoto Periscope सेंसर है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.5 अपर्चर वाला 50MP Sony LYT828 OIS सेंसर, 50MP Ultra-Wide एंगल लेंस और एक True Color सेंसर मौजूद है। फोन के फ्रंट पैनल पर 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन को IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग प्राप्त है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें NFC, Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0 और USB 3.2 Gen 1 जैसे विकल्प दिए गए हैं।

ओपो फाइंड एक्स9 5जी फोन 6.59-इंच की 1.5K स्क्रीन सपोर्ट करता है। फोन डिस्प्ले फ्लैट OLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट आउटपुट प्रदान करती है। इसे IP68/IP69 रेटिंग प्राप्त है जो मोबाइल को धूल व पानी से बचाती है। वहीं पावर बैकअप के लिए 80W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 7025mAh बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए ओपो फाइंड एक्स9 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50MP Sony LYT808 OIS मेन सेंसर के साथ 50MP Samsung JN5 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50MP LYT600 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। कैमरा सिस्टम में Hasselblad XPAN मोड और 4K Ultra HD लाइव फोटो सपोर्ट भी मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए ओपो फाइंड एक्स9 32MP Sony IMX615 फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।









