भारत में मौजूद 5 ऐसे फोन जिन्होंने किया है एप्पल आईफोन 10 को कॉपी

Join Us icon

तमाम टेक कंपनियों के बीच एप्पल का रुतबा अलब ही माना जाता है। स्मार्टफोन कंपनियां कितने ही शानदार फीचर्स या दमदार स्पेसिफिकेशन्स वाले फोन ले आएं लेकिए ​प्रिमियम स्मार्टफोंस की श्रेणी में एप्पल के आईफोन अलग ही मुकाम पर हैं। अक्सर ऐसा देखा जाता है ​कि एप्पल कंपनी अपने आईफोन में किसी नई तकनीक, फीचर या डिजाईन को लेकर आती है और अन्य टेक कंपनियां उसकी नकल करके अपने डिवाईस बेचती है। पिछले साल आईफोन की दसवीं सा​लगिरह पर एप्पल ने शानदार स्मार्टफोन आईफोन 10 लॉन्च किया था ​जिसकी ​नॉच डिसप्ले और वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सबसे अनूठा था। एप्पल आईफोन 10 के बाद जैसे बाजार में नॉच डिसप्ले और वर्टिकल कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन्स की लाईन ही लग गई। सभी छोटी व बड़ी कंपनियां आईफोन 10 की कॉपी कर अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। आगे हमनें भारत में मौजूद ऐसे ही स्मार्टफोंस का जिक्र किया है जिन्हें अगर एप्पल आईफोन 10 की सस्ती कॉपी कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा।

वीवो वी9
वीवो वी9 कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च किया गया वीवो का पहला नॉच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन था। यह फोन मार्च महीने में भारत में लॉन्च किया था। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6.3-इंच की नॉच डिसप्ले है जो 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ फुल एचडी+ स्क्रीन रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है। 4जीबी रैम मैमोरी और 64जीबी की मैमोरी के साथ यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट पर कार्य करता है।

Vivo V9-2

वीवो वी9 के बैक पैनल पर भी आईफोन 10 की ही तरह ​वर्टिकल शेप का डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 3,260एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। वीवो वी9 भारत में 22,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।

ओपो एफ7
वीवो वी9 लॉन्च होने के एक हफ्ते की भीतर ही टेक कंपनी ओपो ने भी अपना नॉच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन ओपो एफ7 इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया था। ओपो की ओर से इस फोन को 21,990 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। भारत में यह फोन 4जीबी रैम तथा 6जीबी रैम के दो वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध है। एप्पल आईफोन की तुलना करते हुए इस फोन को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.23-इंच की नॉच ​डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है।

Oppo F7-5

ओपो एफ7 एंडरॉयड ओरियो के साथ मीडियाटेक हेलीयो पी60 चिपसेट पर रन करता है। इसके फ्रंट पैनल पर एआई तकनीक वाला 25-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा तथा बैक पैनल पर एआई सीन रेक्ग्नेशन फीचर वाला 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फिंंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही यह फेस अनलॉक तकनीक से भी लैस है वहीं बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही ओपो एफ7 में 3,400एमएच की बैटरी दी गई है। ओपो एफ7 के 6जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 26,990 रुपये रखी गई है।

हुआवई पी20
पिछले माह ही हुआवई ने देश में दो स्मार्टफोन पी20 प्रो और प्री20 लाइट लॉन्च किए हैं जो एप्पल आईफोन 10 की ही तरह नॉच डिसप्ले सपोर्ट करते हैं। हुआवई पी20 लाइट की बात करें तो एप्पल आईफोन 10 की कॉपी लगने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत महज़ 19,999 रुपये रखी गई है। इस फोन में ग्लास बॉडी व एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ 19:9 आसपेक्ट रेशियो वाली 5.84-इंच की फुल एचडी+ डिसप्ले दी गई है।

हुआवई पी20 प्रो के सारे स्पेसिफिकेशन हिंदी

हुआवई वी20 लाइट में 4जीबी की रैम व 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है तथा यह फोन हाइसिलिकॉन किरीन 659 चिपसेट पर कार्य करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 24-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है।

वनप्लस 6
फ्लैगशिप कीलर स्मार्टफोंस के लिए मशहूर टेक कपंनी वनप्लस भी एप्पल से कंपटिशन करते करते उसकी कॉपी करने से खुद को नहीं रोक पाई है। आने वाले दिनों में कंपनी अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 6 लॉन्च करने वाली है जो एप्पल आईफोन 10 की ही तरह नॉच डिसप्ले से लैस होगा। सिर्फ डिसप्ले ही नहीं बल्कि फोन का रियर कैमरा सेटअप भी आईफोन 10 की तरह वर्टिकल शेप में होगा। फोन की डिसप्ले और लुक तो एप्पल आईफोन 10 जैसी होगी लेकिन कीमत आधी से भी कम।

oneplus 6

वनप्लस 6 को लेकर खबर है कि इस फोन को 6जीबी रैम और 8जीबी रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा तथा इसकी शुरूआती कीमत तकरीबन 39,000 रुपये होगी। यह फोन लेटेस्ट एंडरॉयड वर्जन के साथ क्वालकॉम के सबसे ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 ​पर रन करेगा। वहीं डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली पावरफुल बैटरी दी जाएगी। वनप्लस 6 के लिए अमेज़न इंडिया पर वेबपेज़ बनाया जा चुका है।

आॅनर 10
अंर्तराष्ट्रीय मंच पर एप्पल की कड़ी प्रतिद्वंदी मानी जाने वाली हुआवई की सब ब्रांड कंपनी भी इस होड़ में पीछे नहीं है। आॅनर अपने नए डिवाईस आॅनर 10 के साथ तैयार है जो इसी महीने भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फोन में भी बड़ी बेजल लेस डिसप्ले दी गई है जो आईफोन 10 की तरह ही नॉच सपोर्ट करती है। यह फोन एल्यूमिनियम फ्रेम और ग्लास पैनल पर बने इस फोन में 5.8-इंच की फुल एचडी प्लस डिसप्ले दी गई है।

Honor 10 4

आॅनर 10 एंडरॉयड ओरियो के साथ किरीन 970 चिपसेट पर रन करता है। इस फोन को 4जीबी व 6जीबी की रैम मैमोरी के साथ 64जीबी व 128जीबी स्टोरेज से लैस किया गया है। फोन में 20-मेगापिक्सल और 24-मेगापिक्सल का ​डुअल रियर कैमरा तथा 24-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेटअप मौजूद है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है। आॅनर 10 फ्लिपकार्ट पर एक्सक्सूसिव लिस्ट हो चुका है।

No posts to display