
रिलायंस जियो ने कल ही अपने पुराने प्लान्स को अपडेट करते हुए सीमित अवधी के लिए हर दिन 1.5जीबी अतिरिक्त डाटा देने का ऐलान किया है। जियो के इस आॅफर में ग्राहकों को समान कीमत पर दोगुना डाटा भी प्राप्त हो रहा है। जियो के इस आॅफर की प्रतिस्पर्धा में सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड ने भी अपना पासा फेंका है। बीएसएनएल ने 149 रुपये का नया प्लान पेश किया है जिसमें एक महीने तक हर दिन 4जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा।
बीएसएनएल ने 149 रुपये का स्पेशल प्लान पेश किया है जो एक प्रोमोशनल पैक है। यह प्लान कंपनी के प्रीपेड ग्राहकों के लिए है जो 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के अंतर्गत बीएसएनएल 28 दिनों के लिए हर दिन 4जीबी इंटरनेट डाटा देगी। यानि 28 दिनों में उपभोक्ताओं को कुल 112 जीबी डाटा मिलेगा। गौरतलब है कि आज बाजार में 149 रुपये में 112जीबी डाटा कोई भी कंपनी नहीं दे रही है।

बीएसएनएल की ओर से यह प्लान कल यानि 14 जून से पूरे देश में रोलआउट कर दिया जाएगा जो 15 जुलाई तक ही वैध रहेगा। आपको बता दें कि बीएसएनएल ने इस प्लान को खासतौर पर फीफा लवर्स के लिए पेश किया है। फुटबाल का महाकुंभ माने जाने वाले फीफा वर्ल्ड कप के मौके पर कंपनी ने यह स्पेशल प्लान पेश किया है जो ढ़ेर सारे डाटा के साथ देश के किसी भी कोने में बैठकर मैच देखने को मौका देता है। 14 जून से 15 जुलाई की अवधि के बीच ही फीफा के मैच होंगे।
जियो ने एयरटेल को दिया धमाकेदार जवाब, 120 रुपये में 84जीबी 4जी डाटा, अब फिर आएगा मज़ा
कंपनी की ओर से डाटा पैक के रुप में पेश किया गया यह प्लान सिर्फ इंटरनेट की सेवाएं ही प्रदान करेगा। इस प्लान के तहत किसी तरह की वॉयस कॉलिंग व एसएमएस की सुविधा नहीं प्राप्त होगी। आपको बता दें कि रिलायंस जियो आज अपने 149 रुपये वाले प्लान में हर दिन 3जीबी डाटा दे रही है।


















