
सैमसंग को लेकर कुछ दिनों पहले ही एक लीक सामने आया था जिसमें बताया गया था कि यह कोरियन कंपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ के सस्ते स्मार्टफोन गैलेक्सी ए2 कोर पर काम कर रही है। पिछले दिनों गैलेक्सी ए2 कोर को वाई-फाई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था, जिससे इस बात की भी पुष्टि हो गई थी कि सैमसंग जल्द ही गैलेक्सी ए2 कोर को टेक मंच पर पेश कर सकती है। वहीं आज एक बार फिर यह फोन खबर में छाया है। गैलेक्सी ए2 कोर को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट किया गया है, जहां फोन के चार नए वेरिएंट सामने आए हैं। ये चार वेरिएंट फोन के अलग-अलग मॉडल हैं जो बेहद जल्द बाजार में दस्तक दे सकते हैं।
सर्टिफिकेशन डिटेल
सैमसंग गैलेक्सी ए2 कोर को ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन मिल गया है। यह लिस्टिंग कल यानि 26 मार्च की है। एसआईजी वेबसाइट पर गैलेक्सी ए2 कोर को 4 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। ये मॉडल नंबर एसएम-ए260एफ, एसएम-ए260एफ_डीएस, एसएम-ए260जी और एसएम-ए260जी_डीएस हैं। एसआईजी की सर्टिफिकेशन मेंएंडर पता चला है कि गैलेक्सी ए2 कोर ब्लूटूथ 4.2 से लैस होगा। लगे हाथ आपको फोन की वाई-फाई सर्टिफिकेशन की डिटेल भी बता दें कि गैलेक्सी ए2 कोर को 2.4गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई कनेक्टिविटी प्राप्त हो चुकी है जो सिंगल-बैंड पर काम करेगी। इस सर्टिफिकेशन में सामने आया थ कि सैमसंग गैलेक्सी ए2 कोर एंडरॉयड 8.1 ओरियो से लैस होगा।

गौरतलब है कि सैमसंग गैलेक्सी ए2 कोर की फोटो को स्लैश लीक द्वारा शेयर भी किया जा चुका है। इन फोटोज़ में फोन की लुक और डिजाईन की जानकारी मिली थी। गैलेक्सी ए2 कोर की फोटो से पता चला था कि यह फोन लो बजट सेग्मेंट में उतारा जाएगा। वहीं उम्मीद है कि सैमसंग गैलेक्सी ए2 कोर को एंडरॉयड गो वर्ज़न पर पेश कर सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी ए2 कोर डिजाईन
गैलेक्सी ए2 कोर को सैमसंग द्वारा नॉच से दूर रखा गया है। इस फोन में किसी भी तरह की कोई नॉच नहीं दी गई है तथा गैलेक्सी ए2 कोर वही पुराना डिजाईन सपोर्ट करता है जिसमें मोटो बेजल्स मौजूद है। फ्रंट पैनल की बात करें तो यहां डिसप्ले के उपर और नीचे दोनों ओर बड़ा सा बॉडी पार्ट दिया गया है। डिसप्ले के नीचे की ओर जहां सैमसंग का लोगो लगा हुआ है वहीं उपरी की ओर स्पीकर और सेल्फी कैमरा दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी ए2 कोर के बैक पैनल पर सिंगल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो फोन के बाईं ओर वर्टिकल शेप में मौजूद है। इस कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश लाईट भी दी गई है। कैमरा सेटअप के ठीक नीचे बाईं ओर ही स्पीकर दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर भी ब्रांड का लोगो लगा हुआ है। सैमसंग गैलेक्सी ए2 कोर के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिखाया गया है। ऐसे में हो सकता है कि कंपनी इस फोन को सिर्फ फेस अनलॉक फीचर से लैस कर बाजार में उतारे। यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले ही सामने आई सैमसंग गैलेक्सी ए60 की फुल स्पेसिफिकेशन्स, देखें कितना धाकड़ होगा यह फोन
गैलेक्सी ए2 कोर की सामने आई फोटो में फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। फोन के बाएं पैनल पर सिम स्लॉट नज़र आ रहा है। इस स्लॉट के चलते यह उम्मीद की जा सकती है कि गैलेक्सी ए2 कोर को यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किया जाएगा और इसका बैक पैनल खुल कर अलग नहीं होगा। सैमसंग गैलेक्सी ए2 कोर के नीचले पैनल पर यूएसबी पोर्ट के साथ ही 3.5एमएम आडियो जैक भी दिया गया है। यह भी पढ़ें : सैमसंग को पछाड़ने आए हुआवई पी30 और पी30 प्रो
गैलेक्सी ए2 कोर की सामने आई फोटो में फोन के अंदर नेटवर्क सिग्नल भी दिखाया गया है, जो सिर्फ एक है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सैमसंग अपने फोन को सिंगल सिम सपोर्ट के साथ भी लॉन्च कर सकती है। बहरहाल सैमसंग की ओर से अभी तक गैलेक्सी ए2 कोर को लेकर कोई भी आफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। लिहाजा सामने आई फोटो को पुख्ता करार नहीं दिया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर यदि फोन की यह फोटो सही साबित होती है तो यह कहना गलत नहीं होगी कि यह गैलेक्सी ए2 कोर सैमसंग के सबसे सस्ते स्मार्टफोंस में से एक साबित हो सकता है।


















